OMG 2: अक्षय कुमार को थप्पड़ मारने पर मिलेंगे 20 लाख, आगरा के हिंदू संगठन ने किया ऐलान

ओएमजी 2 को लेकर आगरा में प्रदर्शन
Akshay Kumar OMG 2: अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ‘ओएमजी 2’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। अमित राय के निर्देशन में बनी यह फिल्म स्कूलों में यौन शिक्षा के विषय पर आधारित है। लेकिन यह फिल्म समाज के एक वर्ग की भावनाओं को ठेस पहुंचाती नजर आ रही है। ऐसे में राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने फिल्म में भगवान शिव के दूत के किरदार के लिए अक्षय कुमार को थप्पड़ मारने या थूकने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
द प्रिंट के हवाले से बताया गया है कि इनाम की घोषणा हिंदू संगठन के अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने की थी। संगठन के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को आगरा में अक्षय कुमार का पुतला और फिल्म के पोस्टर भी जलाए। बता दें कि अक्षय कुमार ने फिल्म में भोलेनाथ के दूत की भूमिका निभाई है। पाराशर के मुताबिक, फिल्म ‘भगवान की छवि को धूमिल करती है।’ संगठन ने ओएमजी 2 पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए मांगें पूरी नहीं होने पर और विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
भगवान शिव के दूत की भूमिका निभाने वाले अक्षय कुमार को संगठन के अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने अभिनेता पर थप्पड़ मारने के लिए पुरस्कार रखा है। उन्होंने दावा किया है कि जूतों में जटाएं रखकर अक्षय ने जाहिर तौर पर भगवान शिव को अपमानित किया है। फिल्म में गंदे तालाब में साड़ी पहनकर नहाना और ये सब चीजें भगवान की छवि को धूमिल करती हैं। कई लोग ऐसे भी हैं जो फिल्म की आलोचना कर रहे हैं और इसे भावनाओं से खिलवाड़ करने वाला पाप बता रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Jawan New Song Release: ‘इश्क हो बेहिसाब सा…’, जवान का नया सॉन्ग हुआ रिलीज, नयनतारा संग रोमांस फरमाते नजर आए किंग खान