PM मोदी के दौरे से पहले क्यों बोला अमेरिका, ‘दिल्ली जाइए और खुद देखिए…’

Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले कुछ हफ्तों में अमेरिकी दौरे पर निकलेंगें। वहीं अमेरिका भारत और भारत देश के लोकतंत्र से काफी प्रभावित नजर आ रहा है। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किब्री ने खुलकर भारत के लोकतंत्र की तारीफ करते हुए कहा कि भारत एक जीवंत लोकतंत्र है। अगर किसी को इसे देखना है तो वो खुद भी भारत जाकर इसे देख सकता है।
हालांकि, पिछले महीने ही अमेरिका ने धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर भारत पर निशाना साधा था। एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा था कि ‘अमेरिका चाहता है, भारत लगातार हो रही धार्मिक हिंसा की निंदा करे’। 15 मई को जारी धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट में भारत के मुस्लिमों और ईसाइयों सहित धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ हमलों को सूचीबद्ध किया गया था।

जबकि अभी के हालातों के देखकर लगता है कि फिलहाल दोनो देशों के सम्बंध अच्छे हैं। दरअसल, हाल ही में हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किर्बी ने कहा कि ‘भारत एक जीवंत लोकतंत्र है। अगर कोई इसे देखना चाहता है तो खुद दिल्ली जाकर देख सकता है। निश्चित रूप से, मैं उम्मीद करता हूं कि लोकतांत्रिक संस्थानों की ताकत पर चर्चा होती रहनी चाहिए। किब्री ने भारत के लोकतंत्र पर उठते सवालों के जवाब में कहा, ‘देखिए, हम अपनी बात कहने से हिचकते नहीं हैं। आप दोस्तों से खुलकर बात कर सकते हैं। दुनिया में किसी को लेकर भी अगर हमें कोई चिंता है तो हम उससे बात करने में हिचकते नहीं हैं। यह यात्रा (पीएम मोदी की यात्रा) भारत-अमेरिका के मौजूदा संबंधों को और आगे ले जाने के लिए है। हमें उम्मीद है कि गहरी, मजबूत साझेदारी और दोस्ती आगे बढ़ेगी।

भारत है अमेरिका का मजबूत साझेदार

किर्बी ने आगे कहा कि भारत कई स्तरों पर अमेरिका का मजबूत साझेदार है. उन्होंने अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के हालिया भारत दौरे का जिक्र करते हुए कहा, ‘आपने देखा कि लॉयड ऑस्टिन ने अब कुछ अतिरिक्त रक्षा सहयोग की घोषणा की है जिसे हम भारत के साथ आगे बढ़ाने जा रहे हैं। भारत और अमेरिका के बीच काफी अधिक व्यापार है, इसमें कोई शक नहीं है। भारत पैसिफिक क्वाड का सदस्य है और इंडो-पैसिफिक सुरक्षा के लिए एक प्रमुख मित्र और भागीदार है।’

पीएम के लिए स्टेट डिनर भी होस्ट करेंगें बाइडेन

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर किर्बी ने कहा है कि दोनों देशों के संबंध बहुपक्षीय रूप से कई स्तरों पर मायने रखते हैं। राष्ट्रपति जो बाइडेन उन सभी मुद्दों पर बात करने और दोस्ती को और आगे बढ़ाने के लिए पीएम मोदी के यहां आने की उम्मीद कर रहे हैं। विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति बाइडेन पीएम मोदी के लिए 22 जून को एक स्टेट डिनर भी होस्ट करेंगें।

ये भी पढ़ें: Breaking: PM मोदी और CM योगी को मिली जान से मारने की धमकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *