Weather Update: यूपी समेत इन राज्यों में बारिश से मिलेगी राहत, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार शनिवार (29 अप्रैल) को दिल्ली समेत कई इलाकों में हल्की बारिश होने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग से जारी डेटा के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इसके साथ ही हल्की बारिश के साथ बिजली कड़कने के भी आसार है।
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश, तेलंगाना,महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, राजस्थान, पंजाब के कुछ हिस्सों में बिजली, तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिर सकते हैं। उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों के अनेक स्थानों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 3500 मीटर और इससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली से राजस्थान तक गर्मी ने दिखाए तेवर, कई स्थानों पर पारा 43 डिग्री पार