Advertisement

Term Insurance: टर्म इंश्‍योरेंस खरीदें या लाइफ इंश्‍योरेंस? दोनों में से किसमें है सबसे ज्‍यादा फायदा, जानिए

Term Insurance Buy term insurance or life insurance? Which of the two has the most benefits, know

Term Insurance Buy term insurance or life insurance? Which of the two has the most benefits, know

Share

Term Insurance:

Advertisement

आज भी लोग टर्म इंश्योरेंस या जीवन बीमा पर बहुत सजग नहीं हैं। इसके (Term Insurance) बावजूद, ये परिवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। जानिए टर्म इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस के फायदे और आपके लिए कौन सा बेहतर है।आज इंश्योरेंस प्लान की जरूरत है। कोविड काल ने (Term Insurance) यह सब अच्छी तरह से समझाया है।

Advertisement

लेकिन फिर भी बहुत से लोग इंश्योरेंस प्लान को फिजूल खर्च मानते हैं। हालाँकि कोरोनावायरस महामारी के बाद लोग हेल्थो इंश्यो रेंस के बारे में जानते हैं, लेकिन टर्म इंश्यो रेंस या (Term Insurance) लाइफ इंश्यो रेंस के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। साथ ही, परिवार की आर्थिक सुरक्षा के लिए ये भी बहुत महत्वपूर्ण हैं। आइए आपको बताते हैं कि लाइफ इंश्योरेंस और टर्म इंश्योरेंस क्या हैं और आपके लिए कौन सा बेहतर है।

You May Also Like

क्‍या होता है टर्म इंश्‍योरेंस और लाइफ इंश्‍योरेंस

Term Insurance एक प्रकार का बीमा है जो एक निश्चित अवधि के लिए एक निश्चित दर पर कवरेज देता है। यदि बीमित व्यक्ति की मौत पॉलिसी की अवधि के दौरान होती है तो नामांकित व्यक्ति को एक बार में कवर की राशि दी जाएगी। इससे परिवार को पैसा मिलता है। टर्म इंश्योरेंस मैच्योरिटी रिफंड नहीं देता।

जीवन बीमा पॉलिसी आपके पूरे जीवन को सुरक्षित करती है। इसमें नॉमिनी को मैच्योरिटी बेनेफिट्स, सरेंडर बेनेफिट्स, लॉयल्टी एडिशन आदि मिलते हैं अगर इंश्योर्ड व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है।

टर्म इंश्‍योरेंस या लाइफ इंश्‍योरेंस, किसमें है ज्‍यादा फायदा?

आपकी आवश्यकतानुसार, आपको टर्म इंश्योरेंस या लाइफ इंश्योरेंस खरीदना चाहिए। टर्म इंश्योरेंस जीवन इंश्योरेंस से अधिक सस्ता है। टर्म इंश्योरेंस फायदे का सौदा हो सकता है अगर आप कम समय के लिए निवेश नहीं करना चाहते हैं। तो टर्म इंश्योरेंस प्लान आपको कम पैसे में अधिक रिटर्न देता है। इससे आप खर्च कम कर सकते हैं। टर्म इंश्योरेंस योजना में, अगर कोई व्यक्ति बीच में प्रीमियम भुगतान नहीं करता है, तो पॉलिसी भी खत्म हो जाएगी और बेनेफिट्स भी नहीं मिलेंगे।

वहीं अगर आपको लाइफ टाइम के लिए कवरेज चाहिए, तो आपको लाइफ इंश्‍योरेंस प्‍लान खरीदना चाहिए l ये कैश वैल्‍यू भी प्रदान करता है l लेकिन लाइफ इंश्योरेंस के प्रीमियम महंगे हैं l लाइफ इंश्योरेंस प्लान अगर आप बीच में बंद कर देते हैं तो इस पॉलिसी की पूरी रकम को आप रिकवर नहीं कर पाएंगे l आपको केवल वहीं राशि मिलेगी जो आपने प्रीमियम के तौर पर जमा की थी l ऐसे में दोनों के बारे में जानने के बाद आप ये फैसला कर सकते हैं कि आपके लिए टर्म इंश्‍योरेंस और लाइफ इंश्‍योरेंस में से क्‍या बेहतर है l

यह भी पढ़ें-http://UCC Draft in Uttarakhand: लिव-इन रिलेशनशिप का रजिस्‍ट्रेशन नहीं कराया, तो होगी 6 महीने की जेल

Hindi khabar App – देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *