‘कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद’ कार्यक्रम में बोले तेजस्वी, आरक्षण मुद्दे को लेकर गंभीर नहीं डबल इंजन की सरकार
Tejashwi in Samstipur : आरजेडी नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ‘कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद’ कार्यक्रम की शुरूआत समस्तीपुर से की है. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि यह कर्पूरी ठाकुर जी की भूमि है. वह हम सभी के नेता थे. हम यहां से अपने इस कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह यात्रा पूरे बिहार में की जाएगी. आज इसके प्रथम चरण की शुरूआत है. वहीं उन्होंने आरक्षण मुद्दे पर कहा कि डबल इंजन की सरकार इसे लेकर गंभीर नहीं है.
‘बिहार में कर्यकर्ताओं के साथ यह कार्यक्रम करेंगे’
उन्होंने कहा कि हम पूरे बिहार में कर्यकर्ताओं के साथ यह कार्यक्रम करेंगे. हम सभी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. उनकी बात को हम सुनने आए हैं. बिहार के लोगों की जमीनी हकीकत और समस्याएं हम इस कार्यक्रम के माध्यम से जानेंगे.
‘हकीकत को कार्यकर्ता बेहतर तरीके से जानते हैं’
उन्होंने कहा कि इस हकीकत को कार्यकर्ता बेहतर तरीके से जानते हैं. हम पार्टी के संगठन को भी मजबूत करेंगे. हम कार्यकर्ताओं से डायरेक्ट जुड़ेंगे. यह पार्टी की रीढ़ हैं. कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी के लिए जीवन समर्पित किया है.
‘बिहार में प्रति व्यक्ति आय पूरे देश में सबसे कम’
तेजस्वी ने कहा, हम ब्लॉक अध्यक्ष से लेकर पंचायत अध्यक्ष तक हर कार्यकर्ता से मिलेंगे. इसके बाद हम दरभंगा, मजुफ्फरपुर और मधुबनी जाएंगे. बिहार में बेरोजगारी और गरीब है. बिहार में प्रति व्यक्ति आय पूरे देश में सबसे कम है. लगभग 94 लाख परिवार बिहार में गरीबी रेखा के नीचे हैं.
‘जिसका डर था वहीं हुआ’
हमने महागठबंधन के दौरान यह सभी डाटा कलेक्ट करवाया था. उसी के तहत हमने आरक्षण बढ़ाया. सालाना दो लाख रुपये देने की योजना लाए. भूमिहीनों के लिए घर बनाने की योजना आए. उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि जिसका डर था वहीं हुआ. इसे नौवीं अनुसूची में नहीं डाला गया. डबल इंजन की सरकार इस बात के लिए गंभीर नहीं है. हम कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नया बिहार बनाएंगे. बिहार की तरक्की हो ऐसी योजना बनाएंगे. यहां पलायन भी एक बहुत बड़ी समस्या है. पलायन कैसे रुके इस पर मंथन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : Bihar : मैडम ने नकल करने से रोका तो छात्राओं ने उन्हें जमकर कूटा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप