Bihar : मैडम ने नकल करने से रोका तो छात्राओं ने उन्हें जमकर कूटा

Girl Students beat up female teacher
Share

Girl Students beat up female teacher : अक्सर हम सुनते हैं कि शिक्षक और छात्रों में हुआ विवाद हाथापाई तक पहुंच जाता है. लेकिन बिहार के आरा में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां तीन पीजी की छात्राओं ने एक लेडी प्रोफेसर की जमकर धुनाई लगा दी. मामला बस इतना था कि प्रोफेसर ने तीनों को नकल करने से रोका था. अब मामले ने तूल पकड़ लिया है. छात्राओं पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है.

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही परीक्षाएं

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की पीजी थर्ड सेमेटस्टर की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. बताया गया कि परीक्षा के दौरान सोमवार को आरा शहर के महाराजा कॉलेज केंद्र यह परीक्षा आयोजित की जा रही थी. इस दौरान पीजी बॉटनी की तीन छात्राएं नकल करने की फिराक में थीं.

नकल करने से रोकने पर की मारपीट

कक्ष में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शुचि स्नेहा ने उन्हें नकल करने से रोका तो तीनों छात्राएं भड़क गईं. छात्राओं ने महिला टीचर की जमकर धुनाई कर दी. इस घटना में टीचर की आंख, कंधे, हाथ, पीठ, गर्दन सहित कई जगह गंभीर चोटें आईं. शोर सुनकर अन्य कक्ष में तैनात प्रोफेसर वहां पहुंचे और किसी तरह मामला शांत करवाया. इसके बाद पीड़ित प्रोफेसर ने मामले की शिकायत केन्द्राधीक्षक प्रो. आलोक कुमार से की.

विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिया एक्शन

मामले की सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन को भी दी गई. इस पर कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी, कुलसचिव डॉ रणविजय कुमार, राजनीति विज्ञान के हेड डॉ कुंदन कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी महाराजा कॉलेज पहुंचे, जहां केन्द्राधीक्षक और प्रोफेसर से बात की.

तीनों छात्राओं को परीक्षा केंद्र से बाहर निकाल दिया गया. वहीं  विश्वविद्याल ने आगामी परीक्षा में भी तीनों आरोपित छात्राओं को न शामिल होने के निर्देश दिए. इसके बाद आवश्यक गाइड लाइन भी जारी की गई.

पुलिस को दी मामले की जानकारी

कॉलेज प्रशासन ने बताया कि ये छात्राएं हंगामा काटते हुए कार्यालय में पहुंची और वहां उपस्थित लोगों ने इन्हें काफी समझाया तब वापस गईं. प्रभारी प्राचार्य प्रो आलोक रंजन ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. आरोपी छात्राओं के मोबाइल पुलिस को सौंपे गए हैं.

कुलसचिव डॉ. रणविजय कुमार ने बताया कि मामला गंभीर है. छात्राओं को परीक्षा से वंचित कर दिया गया है. अगले तीन साल तक ये छात्राएं परीक्षा में शामिल नहीं होंगी. बता दें कि डॉ. शुचि स्नेहा महाराजा कॉलेज में हिन्दी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर हैं.

यह भी पढ़ें : Motihari : नदी में नहाते समय गहरे पानी में चले गए दो दोस्त, दोनों डूबे, मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *