स्वामी प्रसाद को सूफी संत की नसीहत, धर्म पर विवादित टिप्पणी गलत

Sufi Sant to Swami Prasad
Sufi Sant to Swami Prasad: हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी को लेकर मुस्लिम सूफी संत सय्यद मेराज हुसैन साबरी ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी के धर्म पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। अखिलेश यादव स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाएं। सूफी संत ने पीएम मोदी से कानून बनाकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई है।
Sufi Sant to Swami Prasad: संभल में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे
संभल में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पानीपत की दरगाह शाह विलायत साहब के सज्जादानशीन मेराज हुसैन साबरी ने स्वामी प्रसाद मौर्य को खरी-खरी सुनाई है। उन्होंने हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को नसीहत देते हुए कहा कि किसी भी धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है।
Sufi Sant to Swami Prasad: सपा मुखिया से सख्त कार्रवाई करने की मांग
सूफी संत ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को दो टूक शब्दों में कहा कि वह स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें। साबरी ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव नजदीक है और ऐसे में पार्टियां इस तरह की बयान बाजी कर रही हैं जो की गलत है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि वह देश में एक ऐसा कानून लागू करें जो किसी भी धर्म के खिलाफ टिप्पणी करता है, उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा सके। वह बोले, मैं मुसलमान हूं। मेरा हिंदू धर्म से कोई लेनादेना नहीं फिर भी किसी भी धर्म पर ऐसी टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए।
रिपोर्टः अरुण कुमार, संवाददाता, संभल, उत्तरप्रदेश
ये भी पढ़ें: UP News: अंधविश्वास ने बांधी मां-बाप की आंखों पर पट्टी, 7 दिन से घर के आंगन में पड़ी बच्चे की लाश