Advertisement

उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक

Share
Advertisement

उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू (Dr. SS Sandhu) की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में हंस फाउंडेशन (Hans Foundation) के सहयोग से उत्तराखंड में चल रही विभिन्न योजनाओं के संचालन हेतु संचालन समिति की 9वीं बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर हंस फाउंडेशन की ओर से प्रदेश में किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी गई।

Advertisement

मुख्य सचिव ने दिए अहम निर्देश

मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग से प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को दृष्टि से क्षेत्रों को चिन्हित कर हंस फाउंडेशन के सहयोग से मेडिकल मोबाइल यूनिट संचालित किए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा मुख्य सचिव ने बैठक में कहा कि जंगलों को आग से बचाने के लिए पिरूल का निस्तारण आवश्यक है। उन्होंने स्कूलों में मिड-डे मील के लिए रसोई गैस के विकल्प के रूप में पिरूल का उपयोग करने के लिए हंस फाउंडेशन से सहयोग के अपेक्षा की। मुख्य सचिव ने कहा कि इससे पिरूल के रोजगार से जुड़े लोगों को एक बाजार भी मिलेगा साथ ही जंगलों को आग से बचाया जा सकेगा।

शिक्षा के क्षेत्र में हंस फाउंडेशन निभा सकता है अहम भूमिका

मुख्य सचिव ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बीआरसी (BRC) और सीआरसी (CRC) के साथ ही कौशल विकास के क्षेत्र में क्षमता निर्माण में हंस फाउंडेशन सहयोग कर सकता है, आजीविका के क्षेत्र में हंस फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान कर सकता है। समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने प्रदेश के विकास में राज्य सरकार की ओर से हंस फाउंडेशन को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

1235 दूरस्थ गांवों में 52 मेडिकल मोबाइल यूनिट

हंस फाउंडेशन के सीईओ (CEO) संदीप कपूर के मुताबिक हंस फाउंडेशन की ओर से प्रदेशभर के 1235 दूरस्थ गांवों में 52 मेडिकल मोबाइल यूनिट (medical mobile unit) संचालित की जा रही हैं। हंस उद्यमिता मिशन के तहत् राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में उद्यमियों को तकनीकी सहायता, बिजनेस प्लान और ऋण स्वीकृति में सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। समीक्षा बैठक में सचिव शैलेश बगोली, दीपेन्द्र कुमार चौधरी, डॉ. आर. राजेश कुमार, हरिचंद्र सेमवाल एवं अपर सचिव सी. रविशंकर सहित अन्य उच्चाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: सीएम धामी ने किया SDRF मुख्यालय, फायर स्टेशन का लोकार्पण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *