Advertisement

Hanuman Jayanti पर ऐसे करें बजरंगबली की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त

Share
Advertisement

आज देशभर में हनुमान जयंती का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है, कहा जाता है हनुमान की महिमा का कोई सानी नहीं है, दुख और मुसीबत की घड़ी में हनुमान का ध्यान करने से सभी समस्या का समाधान होता है। आज हनुमान जयंती पर जानते हैं कि हनुमान जयंती का शुभ मुहूर्त और पूजा-उपासना करने का विधान क्या है-

Advertisement

इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से आशीर्वाद मिलता है और संकटमोचन की कृपा से सभी संकट दूर हो जाते हैं.हनुमान जयंती चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि मनाई जाती है, कहा जाता है कि हनुमान जयंती पर बजरंगबली की विशेष पूजा और उपासना करने से मनचाहे फल की प्राप्ति और सभी समस्याओं का अंत होता है। इस दिन कुछ उपाय भी बेहद मंगलकारी माने जाते हैं।

शुभ मुहूर्त –

सुबह 06.06 से 07.40 मिनट तक
सुबह 10.49 से दोपहर 12.24 तक
सुबह 11.59 से दोपहर 12.49 तक
दोपहर 12.24 से 01.58 तक
शाम 05.07 से शाम 06.41 तक
शाम 06.42 से रात 08.07 तक

पूजा विधि:
आज किसी भी शुभ मुहूर्त में उत्तर-पूर्व दिशा में चौकी पर लाल कपड़ा रखकर, बजरंगबली के साथ भगवान राम की मूर्ति या चित्र की स्थापना करें। भगवान राम को पीले और हनुमान जी को लाल फूल अर्पित करें इसके साथ ही तुलसी दल और लड्डू अर्पित करें। इसके बाद मंत्र “ऊं राम रामाय नमः का जाप करें, फिर “ऊं हं हनुमते नमः का जाप करें”. इससे सभी कष्ट दूर होंगे और मनोकामना भी पूरी होगी।

नियम:

हनुमान जयंती पर उन्हें उनके प्रिय भोग लगाएं, बता दें हनुमान जी को बूंदी के लड्‌डू, गुड़ चना, रोट, जलेबी, केसर भात बहुत पसंद है। ये भोग लगाकर हनुमान जी हर मनोकामना पूरी करेंगे और सभी कष्टों का नाश भी होगा। आज के दिन महिलाओं का लिए कुछ नियम भी होते है जैसे बजरंगबली की पूजा करते वक्त बजरंग बाण का पाठ ना करना। कहा जाता है कि हनुमान जी सभी महिलाएं को माता के समान मानते हैं ऐसे में आज के दिन महिलाएं हनुमान जी की मूर्ति के सामने झुककर प्रणाम न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *