आज पूर्वी UP के किसानों को PM देंगे सौगात, सरयू नहर परियोजना का करेंगे उद्घाटन
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बलरामपुर में 9,800 करोड़ रुपये की लागत से तैयार सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं। आज उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में PM 9,800 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन करेंगे।
5 नदियों को जोड़कर बना है प्रोजेक्ट, बलरामपुर में उद्घाटन
प्रोजेक्ट के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने ये कहते हुए इस प्रोजेक्ट की अहमयित बताई, कि जो प्रोजेक्ट 4 दशक से रुका पड़ा था, उसे हमने 4 साल में पूरा कर दिखाया। ये पूरा प्रोजेक्ट 9800 करोड़ रुपये में तैयार हुआ है, जो यूपी के 7 जिलों के किसानों के लिए वरदान साबित हो सकता है।
9800 करोड़ के नहर प्रोजेक्ट से पूर्वांचल के 7 जिलों को फायदा
आज यूपी को खासकर सात जिलों के 29 लाख लोगों को वो तोहफा मिल जाएगा, जिसका इंतजार वो 40 साल से कर रहे थे। यूपी विधान सभा चुनाव से पहले ये पीएम की तरफ से बड़ा तोहफा माना जा रहा है। पहले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, उसके बाद काशी कॉरिडोर और अब सरयू नहर प्रोजेक्ट। इस प्रोजेक्ट से सिंचाई के लिहाज से 29 लाख किसानों को फायदा मिलेगा।
बता दें कि पीएम मोदी 18 दिसंबर को शाहजहांपुर जिले में मेरठ को प्रयागराज से जोड़ने वाले 600 किलोमीटर लंबे छह लेन वाले गंगा एक्सप्रेसवे का भी शिलान्यास करेंगे।