Advertisement

G-7 मीटिंग में भारत को न बुलाने की खबर को जर्मनी ने बताया गलत, कहा…

G-7 शिखर सम्मेलन
Share
Advertisement

भारत को जर्मनी द्वारा G-7 शिखर सम्मेलन में न बुलाने पर विचार करने वाली खबर को गलत बताया है। जर्मनी ने कहा है कि बर्लिन की ओर से समिट में भारत को न बुलाने पर विचार करने की बात गलत है।

Advertisement

जर्मनी की ओर से कहा गया कि जून में होने वाली समिट के लिए भारत सहित कई अन्य देशों को बुलाने पर भी विचार किया जा रहा है। खबर है कि जर्मनी ने अनौपचारिक तौर पर भारत को इस बारे में जानकारी दी है कि उसे जी-7 मीटिंग में गेस्ट के तौर पर आमंत्रित करने पर विचार किया जा रहा है।

बता दें कि जी-7 समिट इसी साल 26-28 जून के बीच बर्लिन में आयोजित होने वाली है। इसमें सेनेगल, दक्षिण अफ्रीका और इंडोनेशिया को भी आमंत्रित किया जा सकता है। इस साल होने वाले जी-7 समिट की अध्यक्षता जर्मनी ही कर रहा है। इस समिट में यूक्रेन पर रूस के हमले की चर्चा की जाएगी।

बता दें कि ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस बार G-7 Summit (G-7 शिखर सम्मेलन) में भारत को न बुलाने पर विचार किया जा रहा है। रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया था कि जर्मनी भारत द्वारा यूक्रेन हमले के संदर्भ में रूस की निंदा न करने के कारण ऐसा करने जा रहा है।

हालांकि इस रिपोर्ट पर भारत की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया था। लेकिन जर्मनी ने अब इसे खारिज किया है। अभी तक भारत ने यूक्रेन पर रूसी हमले को लेकर अपना तटस्थ रूख अपनाया है। भारत में इस मामले का हल शांति से निकालने की मांग की है। इसके अलावा भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग से रूस को बाहर किए जाने के प्रस्ताव पर वोटिंग से भी दूरी बनाकर रखा था।

यह भी पढ़ेंरूस-यूक्रेन युद्ध: बंदूक की नोक पर बर्बरता, उतरवाए कपड़े, फिर किया बेहरहमी से रेप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *