Advertisement

DGCA की कार्रवाई का असर, सभी स्टेशनों पर क्वालिफाइड इंजीनियरिंग कर्मी होंगे तैनात

Share
Advertisement

New Delhi: उड़ानों में आए दिन आ रहीं तकनीकी खामियों की शिकायतों को लेकर विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने विमानन कंपनीयों पर बड़ी कार्रवाई किया है। इसी के साथ DGCA ने गुरुवार को कहा है कि एयरलाइन्स ने अपने सभी स्टेशनों पर योग्य इंजीनियरिंग कर्मियों को तैनात करने को कहा है। इसी के साथ देशभर में पिछले कुछ दिनों के अंदर विमानों में तकनीकी खामियों की घटनाएं बढ़ने के मद्देनजर उन्हें ऐसा करने के लिए कहा गया था।

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत ने West-Indies को 3-0 से हराकर सीरीज किया अपने नाम, शुभमन बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

बता दें डीजीसीए (DGCA) ने 18 जुलाई को कहा था कि उसने मौके पर जांच की थी और पाया था कि विभिन्न एयरलाइन कंपनियों के अपर्याप्त और अयोग्य इंजीनियरिंग कर्मी विमानों के प्रस्थान से पहले उन्हें सर्टिफाई कर रहे हैं। इसी के तहत पिछले 45 दिनों में भारतीय कंपनियों द्वारा संचालित किए जाने वाले विमानों में तकनीकी खराबी की कई घटनाएं सामने आई हैं। जिसके कारण यात्रियों की सुरक्षा से बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही थी।

विमान की उड़ान से पहले AME सर्टिफाई जरुरी

उड़ान भरने से पहले हर विमान की जांच की जाती है और एयरक्राफ्ट मेंटनेंस इंजीनियर (AME) उसे सर्टिफाई करते हैं। इसी के साथ डीजीसीए(DGCA)  ने 18 जुलाई को सभी एयरलाइन्स कंपनियों से कहा था कि वे 28 जुलाई तक योग्य एयरक्राफ्ट मेंटनेंस इंजीनियर को तैनात करें। इसी के साथ रेगुलेटर ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि हाल के दिनों में विमानों में तकनीकी खराबी की वृद्धि की रिपोर्ट के आधार पर, डीजीसीए ने कई ऑडिट/जांच की थी जो संकेत करती हैं कि खराबी के कारण की ठीक तरीके से पहचान नहीं की जाती है। जिसका मुख्य कारण विमानों को प्रमाणित करने वाले कर्मी योग्य नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा-‘आजादी के बाद ये पहली सरकार जो दूध-दही पर टैक्स लगा रही’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें