Jamshedpur: पति-पत्नी में अनबन, बीच रोड पर हत्या…घटना का खुलासा सुन हो जाएंगे हैरान

Murder case unfold

Murder case unfold

Share

Murder case unfold: जमशेदपुर में कारोबारी की पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. मामले में मुख्य आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतका का पति ही है। वहीं पुलिस ने घटना के अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

खरसावां पुलिस ने जमशेदपुर के कारोबारी रवि अग्रवाल की पत्नी ज्योति अग्रवाल हत्याकांड मामले का 72 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए मृतका ज्योति के पति रवि अग्रवाल सहित तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

बता दें कि बीते शुक्रवार को चांडिल थाना अंतर्गत कांदरबेड़ा एवं वेव इंटरनेशनल होटल के बीच एनएच- 33 के किनारे जमशेदपुर के कारोबारी रवि अग्रवाल की पत्नी ज्योति अग्रवाल की बदमशों ने हत्या कर दी थी.

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि मृतका ज्योति अग्रवाल के पिता प्रेमचंद अग्रवाल ने लिखित आवेदन दिया था. जिसमें उन्होंने अपने दामाद रवि अग्रवाल के विरुद्ध षड्यंत्र के तहत उनकी बेटी की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया था. इसके बाद चांडिल एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था.

टीम ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर अनुसंधान के क्रम में पाया कि मृतका के पति के साथ शादी के बाद से ही अनबन चल रही थी. आए दिन दोनों के बीच लड़ाई- झगड़ा होता था. जिसके बाद रवि अग्रवाल ने 16 लाख में मुकेश मिश्रा तथा उनके चार अन्य साथी को सुपारी देकर अपनी पत्नी को जान मारने की योजना बनाई. योजना के अनुसार पूर्व में दो बार विफल हो गए.

29 मार्च को निर्धारित योजना के अनुसार रवि अग्रवाल ने अपनी पत्नी तथा बच्चों के साथ बालिगुमा स्थित मिनी पंजाब होटल से खाना खाकर चांडिल थाना अंतर्गत कांदर बेड़ा एवं वेव इंटरनेशनल होटल के बीच एनएच के किनारे उल्टी करने के बहाने अपनी कार को खड़ा कर दिया. इसके तुरंत बाद मुकेश मिश्रा तीन अन्य साथी के साथ स्थल पर पहुंचा और ज्योति अग्रवाल को सुनोजित तरीके से कनपटी पर बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी.

उन्होंने बताया कि आरोपी ने पेशगी के तौर पर बदमाशों को तीन लाख रुपये दिए थे. बाकी पैसे काम होने के बाद देने की बात कही थी. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी चार लाख रुपये में सौदा हुआ था. गंगटोक ले जाकर हत्या करने का प्रयास भी किया था, मगर वहां भी सफल रहे थे.

पुलिस की गिरफ्त में आए तीन अन्य आरोपियों में पंकज कुमार साहनी, रोहित कुमार दुबे और मुकेश मिश्रा है. पुलिस ने इनके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, रवि अग्रवाल के पास से दो एंड्रॉयड स्मार्टफोन, रोहित कुमार दुबे के पास से एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन मुकेश मिश्रा के पास से एक स्विफ्ट कार और दो एंड्रॉयड स्मार्टफोन और पंकज साहनी के पास से एक एंड्रॉयड फोन बरामद किया है.

रिपोर्टः वरुण कुमार, संवाददाता, जमशेदपुर, झारखंड

यह भी पढ़ें: विजय सिन्हा का लालू पर तंज, सम्राट चौधरी की मीडिया से नाराजगी, जानिए किसने क्या कहा…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें