पंजाब के मोहाली में बहुमंजिला इमारत ढही, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Mohali Building Collapse : पंजाब के मोहाली में बहुमंजिला इमारत ढही, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Mohali Building Collapse : पंजाब के मोहाली में एक बहुमंजिला इमारत ढह गई है। इस इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर जिम था, और मलबे में चार लोगों के दबे होने की आशंका है। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चल रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पास की एक बिल्डिंग में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान खुदाई की गई थी, जिसके कारण यह इमारत ढह गई।
बताया जा रहा है कि यह घटना मोहाली के सोहना इलाके में हुई है। पहले यह साफ नहीं हो पा रहा था कि मलबे में कितने लोग दबे हो सकते हैं, लेकिन प्रशासन ने यह आशंका जताई थी कि अंदर लोग फंसे हो सकते हैं।
दुर्घटनास्थल से एक वीडियो सामने आया है जिसमें जेसीबी मशीनें मलबा हटाते हुए दिखाई दे रही हैं और वहां भारी भीड़ जमा है।
दुर्घटना पर एसएसपी का बयान
मोहाली के एसएसपी दीपक पारीक ने मीडिया से बातचीत में बताया, ”बिल्डिंग गिरने की सूचना मिली है। वर्तमान में यह स्पष्ट नहीं है कि कितने लोग मलबे में दबे हैं, क्योंकि रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। एनडीआरएफ की टीम, जेसीबी मशीनें और हमारी टीम मौके पर काम कर रही हैं, और पब्लिक भी सक्रिय रूप से सहयोग कर रही है। अगर कोई अंदर फंसा है तो उसे निकाला जाएगा। जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। बिल्डिंग गिरने के तकनीकी कारणों का पता बाद में चल पाएगा।”
जिम में मौजूद थे कुछ युवक
शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब पास में स्थित एक बेसमेंट को खोदने का काम चल रहा था, जिसके बाद इमारत गिर गई। पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोहना गांव के पूर्व सरपंच परविंद सिंह सोहना ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि जिम को नुकसान पहुंचा है और घटना के वक्त कुछ युवक जिम में मौजूद थे।
पूर्व सरपंच ने आगे बताया, ”अभी तक हमें नहीं पता कि क्या हुआ है. हम पता लगा रहे हैं कि कोई फंसा तो नहीं और प्रशासन से राहत कार्य में तेजी लाने की अपील कर रहे हैं.”
यह भी पढ़ें : जयपुर अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हुई, शवों की पहचान करना हो रहा मुश्किल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप