‘मोदी जी, इन आंकड़ों को चुनौती दें, मैं पापड़ी चाट की एक और प्लेट का आनंद लेता हूं’- TMC सांसद
नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन का पापड़ी चाट वाला बयान काफी चर्चा में है। जिसको लेकर खुद PM मोदी भी आलोचना कर चुके हैं। साथ ही केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने भी संसद को मछली बाजार न बनाते हुए सांसद पर निशाना साधा था।
लेकिन अब इस बयान में नया मोड़ आ गया है। टीएमसी सांसद डेरेक ने गुरुवार को विवादों में आए पापड़ी चाट बयान को एक बार फिर दोहराया है। साथ ही इस बार उन्होंने पीएम मोदी को चुनौती दी है।
डेरेक ओ ब्रायन ने सोमवार को ट्वीट कर मोदी-शाह पर निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट कर दावा किया था कि मॉनसून सत्र के दौरान कानून जिस जल्दबाजी से पास करवाए जा रहे हैं, उससे ऐसा लगता है कि पापड़ी-चाट बनाई जा रही है।
इस पर पीएम मोदी से लेकर कई बीजेपी नेताओं ने विरोध दर्ज किया था।
डेरेक ओ ब्रायन ने इस बयान के साथ अब एक बार फिर से ट्वीट करके पीएम मोदी को चुनौती दी है।
उन्होंने लिखा है, “मॉनसून सत्र के दौरान पहले हफ़्ते में कोई विधेयक पास नहीं हुआ। इसके बाद मोदी-शाह ने जल्दबाजी दिखाते हुए 8 दिनों में 22 विधेयक पास करवाए जिनमें हर विधेयक पर विचार-विमर्श में खर्च होने वाला औसतन समय 10 मिनट से भी कम रहा। मोदी जी, अब आप इन आंकड़ों को चुनौती दें और मैं पापड़ी चाट की एक और प्लेट का आनंद ले रहा हूं।”
यहां भी पढ़ें: तृणमूल सांसद के ‘पापड़ी चाट’ पर नकवी ने कहा, ‘तो आप फिश करी लें, लेकिन संसद को मछली बाज़ार न बनाएं’
कॉपी- आरती अग्रावत