अब 8 घंटे की जगह सिर्फ 36 मिनट में पहुंचेंगे सोनप्रयाग से केदारनाथ, जानें कैबिनेट ने कौन-कौन से लिए फैसले

Modi Cabinet Decisions : 

सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना के विकास को मंजूरी

Share

Modi Cabinet Decisions : बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक केंद्रीय कैबिनेट की बैठक की आयोजित की गई। जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसला लिए गए। वहीं इन फैसलों की जानकारी केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक प्रेस कॉफ्रेंस कर दी। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को केदारनाथ (Kedarnath Rope-way) और हेमकुंड रोप-वे परियोजना को मंजूरी दे दी है। इसका निर्माण पर्वतमाला परियोजना के तहत कराया जाएगा। रोप-वे बन जाने के बाद केदारनाथ और हेमकुंड साहिब जाना आसान होगा।

हेमकुंड साहिब में 2730 करोड़ की लागत से रोप-वे का निर्माण

मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज राष्ट्रीय रोप-वे विकास कार्यक्रम-पर्वतमाला परियोजना के तहत उत्तराखंड में सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना के विकास को मंजूरी दे दी है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अभी जो यात्रा 8-9 घंटे में पूरी होती है, वह घटकर 36 मिनट की हो जाएगी। इसमें 36 लोगों के बैठने की क्षमता होगी।

गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब जी तक 12.4 किलोमीटर लंबे रोप-वे परियोजना को डिजाइन, निर्माण, वित्त, संचालन और हस्तांतरण (डीबीएफओटी) मोड पर विकसित किया जाएगा, जिसकी कुल पूंजी लागत ₹2,730.13 करोड़ होगी। 

हेमकुंड साहिब और फूलों की घोटी में आने वाले सैलानियों को मिलेगा लाभ

प्रस्तावित रोपवे की योजना हेमकुंड साहिब जी आने वाले तीर्थयात्रियों और फूलों की घाटी में आने वाले पर्यटकों को सुविधा प्रदान करने के लिए बनाई गई है और यह गोविंदघाट और हेमकुंड साहिब जी के बीच हर मौसम में अंतिम मील की कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी।

हेमकुंड साहिब की 21 किमी यात्रा होगी आसान

वर्तमान में हेमकुंड साहिब जी की यात्रा गोविंदघाट से 21 किलोमीटर की चुनौतीपूर्ण चढ़ाई है और इसे पैदल या टट्टुओं या पालकियों द्वारा पूरा किया जाता है। प्रस्तावित रोप-वे की योजना हेमकुंड साहिब जी आने वाले तीर्थयात्रियों और फूलों की घाटी में आने वाले पर्यटकों को सुविधा प्रदान करने के लिए बनाई गई है और यह गोविंदघाट और हेमकुंड साहिब जी के बीच सभी मौसम में अंतिम मील तक संपर्क सुनिश्चित करेगा।

तीर्थयात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत: सीएम धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का पर्वतमाला परियोजना के तहत ₹4,081.28 करोड़ की धनराशि से सोनप्रयाग से केदारनाथ (12.9 किमी) और ₹2,730.13 करोड़ की धनराशि से गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक (12.4 किमी) रोप-वे परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान करने के लिए समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक आभार।

उन्होंने आगे लिखा कि यह परियोजनाएं तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी, जिससे यात्रा आसान और सुगम होगी। इससे यात्रा में लगने वाला समय भी बहुत कम होगा जिससे तीर्थयात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

केदारनाथ रोपवे से जुड़ी खास बातें

  • पहले चरण में गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक 9.7 किमी लंबे रोपवे का निर्माण होना है।
  • केदारनाथ जाने के लिए तीर्थ यात्रियों को गौरीकुंड से केदारनाथ तक 16 किमी की खड़ी चढ़ाई तय करनी पड़ती है।
  • यह कार्य दो चरणों में पूरा होना है। पहले चरण में गौरीकुंड से केदारनाथ धाम को जोड़ा जाएगा, जबकि दूसरे चरण में सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच 3.3 किमी हिस्सा रोपवे से जुड़ेगा।
  • हवाई व भूमिगत सर्वे समेत सभी औपचारिकताएं पहले ही पूरी की जा चुकी हैं।
  • रोपवे के लिए भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है।
  • रोपवे के लिए सोनप्रयाग व केदारनाथ धाम में प्रमुख स्टेशन बनाए जाएंगे, जबकि गौरीकुंड, चीरबासा व लिनचोली में सब स्टेशन होंगे।
  • केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने रोपवे निर्माण की जिम्मेदारी नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड को सौंपी है।
  • हर घंटे एक तरफ कुल 1800 लोग रोपवे से यात्रा कर सकेंगे। पूरे दिन रोजाना 18000 लोग यात्रा कर सकेंगे।

पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है केदारनाथ रोपवे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धाम को रोपवे से जोड़ने की परियोजना को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल किया। बता दें कि बीते दो वर्ष से 15 लाख से अधिक तीर्थयात्री हर यात्रा सीजन में केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। यात्रा के दौरान पैदल जाने वाले बुजुर्ग, बच्चों व महिला तीर्थ यात्रियों को तमाम चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका, स्टीव स्मिथ ने किया सन्यास का ऐलान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *