चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका, स्टीव स्मिथ ने किया सन्यास का ऐलान

Steven Smith Retires :

स्टीव स्मिथ ने किया सन्यास का ऐलान

Share

Steven Smith Retires : ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत से हारने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने ओडीआई क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। हालांकि स्मिथ टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल में चयन के लिए उपबल्ध रहेंगे। यह निर्णय संभवतः लॉस एंजेलिस में होने वाले अगले ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनने की उनकी इच्छा को दर्शाता है। लॉस एंजेलिस ओलंपिक साल 2028 में होना है, जिसका हिस्सा क्रिकेट भी बनने जा रहा है।

बता दें कि मंगलवार (4 मार्च) को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 265 रनों का लक्ष्य दिया था। वहीं भारत ने इस लक्ष्य को 49वें ओवर में दर्ज कर फाइनल में अपना स्थान बना लिया। अब चैंपियंस ट्रॉफी के हार के बाद स्मिथ ने सन्यास का निर्णय लेते हुए इसकी वजह बताई है।

स्मिथ ने रिटायरमेंट पर कही ये बात

स्मिथ ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि अब संन्यास लेने का सही समय आ चुका था। यह एक शानदार सफर रहा और मैंने इसके हर मिनट का आनंद लिया। बहुत सारे अद्भुत पल और अद्भुत यादें हैं। दो वर्ल्ड कप जीतना एक बड़ी उपलब्धि थी। साथ ही कई बेहतरीन साथियों ने भी इस यात्रा को साझा किया। अब 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू करने का एक शानदार अवसर है, इसलिए ऐसा लगता है कि यह सही समय है।’

स्टीव स्मिथ ने आगे बताया, ‘टेस्ट क्रिकेट अभी भी प्राथमिकता है और मैं वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल, सर्दियों में वेस्टइंडीज और फिर घर पर इंग्लैंड के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि मुझे अभी भी उस मंच पर योगदान देने के लिए बहुत कुछ करना है।’

आपको बताते चलें कि पैट कमिंस के इंजर्ड होने के चलते स्टीव स्मिथ ने चैम्पियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। स्मिथ ने सेमीफाइनल में हार के बाद कहा था कि यह मुश्किल विकेट था और बैटिंग की परिस्थिति आसान नहीं था। स्मिथ का मानना था कि यदि उनकी टीम 280 से ज्यादा रन बनाती, मैच का नतीजा अलग भी हो सकता था।

स्मिथ का ODI रिकॉर्ड

स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 170 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 43.28 के औसत और 86.96 की स्ट्राइक रेट से 5,800 रन बनाए। इसमें 12 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर 164 रन रहा, जो 2016 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर न्यूजीलैंड के खिलाफ आया था। इसके अलावा, स्मिथ ने वनडे क्रिकेट में 28 विकेट भी अपने नाम किए।

स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 64 वनडे मैचों में कप्तानी की, जिसमें टीम को 32 मुकाबलों में जीत मिली, जबकि 28 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, चार मैच बेनतीजा रहे। स्टीव स्मिथ 2015 और 2023 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा भी रहे।

यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी : रोहित शर्मा वनडे में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तानों की लिस्ट में इस नंबर पर पहुंचे

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें