ICC Champions Trophy 2025 : भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाने को लेकर सामने आ रही ये ख़बर…
ICC Champions Trophy : भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बारे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को सूचित कर दिया है कि भारत सरकार ने भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने की सलाह दी है। पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट की मेज़बानी मिली है लेकिन अब भारतीय टीम के पाकिस्तान न जाने के निर्णय के बाद यह टूर्नामेंट ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत आयोजित किया जा सकता है।
UAE में हो सकते हैं मैच
इस मॉडल के अनुसार, भारतीय टीम अपने सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेल सकती है। श्रीलंका भी विकल्पों में शामिल है, लेकिन यूएई को पाकिस्तान के निकटता के कारण इस रेस में सबसे आगे माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई ने आईसीसी को इस सप्ताह के शुरुआत में अपने रुख से अवगत कराया था, हालांकि यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि बीसीसीआई ने इस निर्णय को किस तरह से आधिकारिक रूप से व्यक्त किया है।
पीसीबी अध्यक्ष ने कही थी यह बात…
फिलहाल पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शुक्रवार (8 नवंबर) को कहा था कि यदि बीसीसीआई को कोई समस्या है, तो उसे लिखित में देना होगा। नकवी ने यह भी कहा था कि पीसीबी ने ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर कोई आधिकारिक बात नहीं की है, लेकिन इस पर चर्चा करने के लिए वे तैयार हैं।
आठ टीमें भाग लेंगी
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में आठ टीमें भाग लेंगी, जिन्हें दो समूहों में बांटा जाएगा। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच होंगे। भारत के अलावा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे। टूर्नामेंट के आयोजन में अभी करीब 100 दिन बाकी हैं. अब तक शेड्यूल घोषित नहीं हुआ है। भारत ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था।
यह भी पढ़ें : हेड कोच की जिम्मेदारी को लेकर हो सकता है ये फैसला, WTC के फाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप