हेड कोच की जिम्मेदारी को लेकर हो सकता है ये फैसला, WTC के फाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया?
Cricket News : हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। यह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक बड़ा झटका था, क्योंकि यह सालों बाद अपने घर पर टेस्ट सीरीज में मिली हार थी। आखिरी बार 2000 में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के हाथों 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। अब, भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां वह 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।
झोंकनी होगी पूरी ताकत
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल के लिए भारतीय टीम को क्वालिफाई करने के लिए यह सीरीज महत्वपूर्ण है। यदि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-0 से जीतती है, तो वह WTC फाइनल में जगह बना लेगी। इसके लिए भारतीय टीम को अपनी पूरी ताकत झोंकनी होगी।
अलग अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कोच?
अब भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की कोचिंग पर सवाल उठने लगे हैं। उनकी कोचिंग में भारतीय टीम को पहले श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था, फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ भी शर्मनाक हार मिली। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यदि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन करती है, तो गंभीर को टेस्ट क्रिकेट के हेड कोच पद से हटाया जा सकता है। अटकलें हैं कि टेस्ट टीम के लिए किसी दिग्गज कोच, जैसे वीवीएस लक्ष्मण, को नियुक्त किया जा सकता है, जबकि गंभीर को व्हाइट बॉल (वनडे, टी20) क्रिकेट के कोच के रूप में रखा जा सकता है।
हार की समीक्षा के लिए मैराथन मीटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद बीसीसीआई ने एक छह घंटे की समीक्षा बैठक की, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर, मुख्य कोच गौतम गंभीर, और बीसीसीआई के अधिकारी जय शाह और रोजर बिन्नी भी मौजूद थे। इस बैठक में टीम प्रबंधन द्वारा लिए गए कुछ फैसलों, जैसे जसप्रीत बुमराह को तीसरे टेस्ट में आराम देने पर सवाल उठाए गए। भारतीय क्रिकेट टीम 10 और 11 नवंबर को दो बैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी और बीसीसीआई यह सुनिश्चित करना चाहता है कि टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करे और वापसी करें।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम(टेस्ट सीरीज): रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.
यह भी पढ़ें : लखीसराय बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन 14 से, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा करेंगे उद्घाटन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप