चैंपियंस ट्रॉफी : रोहित शर्मा वनडे में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तानों की लिस्ट में इस नंबर पर पहुंचे

रोहित शर्मा वनडे में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तानों की लिस्ट में
IND Vs AUS Champions Trophy Semifinal 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मंगलवार को दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। इस बड़े मुकाबले से पहले भारतीय टीम एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। टीम इंडिया लगातार 14 वनडे टॉस हार चुकी है। सेमीफाइनल में भी यह सिलसिला नहीं टूटा, जिससे यह रिकॉर्ड और लंबा हो गया।
सबसे ज्यादा लगातार टॉस हारने का रिकॉर्ड
इससे पहले लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने का रिकॉर्ड नीदरलैंड्स (11 टॉस) के नाम था। भारतीय वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे में लगातार 11 टॉस गंवाए हैं, जबकि टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव तीन टॉस हार चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा लगातार टॉस हारने का रिकॉर्ड ब्रायन लारा (12, 1998-99) और पीटर बोर्रेन (11, 2011-13) के नाम है।
विश्व कप 2023 के फाइनल की हार का बदला लेने उतरेगा भारत
भारतीय टीम इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में मिली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी। ग्रुप स्टेज में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने सभी तीनों मैच जीतकर टॉप स्थान हासिल किया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के तीन में से दो मैच बारिश के कारण रद्द हो गए थे, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड को हराते हुए 352 रनों का विशाल लक्ष्य 48वें ओवर में हासिल किया।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में अब तक 151 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है—
- ऑस्ट्रेलिया: 84 जीत
- भारत: 57 जीत
हालांकि, भारतीय टीम अपने आत्मविश्वास और हालिया प्रदर्शन के दम पर इस बार ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाने का मजबूत इरादा रखती है। क्या रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना पाएगी? यह देखना दिलचस्प होगा!
यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा की फिटनेस पर टिप्पणी से गरमाया विवाद, कांग्रेस ने शमा मोहम्मद से डिलीट करवाया पोस्ट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप