T20 World Cup के लिए पहली बार यूगांडा ने क्वॉलिफ़ाई किया

PC: CRICKET UGANDA

Share

Yuganda Qualifies for T20 World Cup: यूगांडा की क्रिकेट टीम (Yuganda Cricket Team) ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई (World Cup Qualified) कर लिया है. अगले साल होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए यूगांडा ने रवांडा को हराकर अपनी जगह पक्की की है.

यूगांडा की टीम के कप्तान ब्रायन मसाबा (Brain Masaba) ने इस उपलब्धि को अफ्रीकी क्रिकेट (African Cricket) के लिए बड़ी सफलता और सपने के साकार होने जैसा बताया है.

टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्ट इंडीज़ करने जा रहे हैं.

लेकिन दूसरी ओर जिम्बाबवे जैसी टीम जो 50-50 वर्ल्ड कप के कई टूर्नामेंट खेल चुकी है वो अगले साल 2024 में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाई है.

हाल के वक्त में छोटे देशों की टीमों ने अपने अच्छे प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों को चौंकाते हुए कई बड़े टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाई है.

सबसे अच्छी बात ये है कि बेसबॉल खेलने वाले अमेरिका को भी अब क्रिकेट रास आने लगा है. यही कारण है कि अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की मेेजबानी संयुक्त तौर पर अमेरिका और वेस्टइंडीज के हाथों में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *