दिल्ली में कूड़े को लेकर मची सियासी लड़ाई, BJP और AAP आमने-सामने

दिल्ली में जल्द ही MCD चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है, लेकिन इससे पहले राजधानी में कूड़े को लेकर बवाल शुरू हो चुका है। कूड़े के 3 पहाड़ को लेकर AAP नेता लगातार BJP पर निशाना साध रहे हैं। जिसको लेकर आज दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने गाजीपुर लैंडफिल साइट पर जानें का ऐलान किया है।
दिल्ली भाजपा कार्यकर्ता गाजीपुर में दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध कर रहे थे, जिसके तुरंत बाद आप कार्यकर्ता भी वहां पहुंचे और उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे। बीजेपी कार्यकर्ताओं के हाथों में काले झंडे हैं और वो केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।