Gyanvapi Case: वजूखाने के सर्वे की मांग वाली याचिका पर आज HC में सुनवाई होगी

Gyanvapi Case: आज ज्ञानवापी में बहुत महत्वपूर्ण दिन है। दो महत्वपूर्ण मामले वाराणसी जिला अदालत और इलाहाबाद हाईकोर्ट में हैं। ASI सर्वे की मांग वाली इलाहाबाद हाईकोर्ट की याचिका पर सुनवाई होगी। दूसरी ओर, वाराणसी जिला अदालत व्यास जी के तहखाने में पूजा पाठ की मांग पर निर्णय लेगी।
आपको बताते चलें हाईकोर्ट प्रयागराज आज ज्ञानवापी परिसर में स्थित वजूखाने के एसआई सर्वे की मांग वाली पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करेगा। हिंदू पक्ष की राखी सिंह ने वजूखाना का सर्वे कराने की मांग को चुनौती दी है। पिछले दिनों न्यायमूर्ति मनीष कुमार निगम की पीठ ने अपने को सुनवाई से बाहर कर दिया। पीठ ने मामले को मुख्य न्यायमूर्ति के समक्ष भेजकर सुनवाई के लिए आज दूसरी पीठ के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्णय लिया।
यह भी पढ़ें: Tamilnadu: मंदिरों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर लगे रोक: मद्रास HC