UP Politics: आरएलडी की एनडीए में शामिल होने की अटकलों पर अखिलेश ने जताई यह उम्मीद…
UP Politics: भाजपा और रालोद(राष्ट्रीय लोक दल) की नजदीकियां बढ़ने की अटकलों के बीच अब यूपी के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान आया है। उन्होंने जयंत चौधरी तारीफ करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि किसानों की लड़ाई के लिए जो संघर्ष चल रहा है, वे उसे कमज़ोर नहीं होने देंगे।
शिवपाल ने भी दिया था बयान
आपको बता दें कि इस समय जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी के एनडीए के साथ जाने की अफवाह राजनीतिक गलियारों में तेजी से फैल रही है। इन अफवाहों में कितनी सत्यता है यह तो आने वाला वक्त और स्वयं जयंत चौधऱी ही बता सकते हैं। फिलहाल आरएलडी के एनडीए के साथ समझौते की अफवाहों के बीच शिवपाल यादव ने भी जयंत चौधरी को लेकर बयान दिया था। इसके कुछ देर बाद ही अब खुद सपा मुखिया ने अपनी बात रखी है।
‘जयंत चौधरी सुलझे हुए इंसान’
अखिलेश यादव ने कहा कि “जयंत चौधरी जी बहुत सुलझे हुए हैं। वे राजनीति को समझते हैं। मुझे उम्मीद है कि किसानों की लड़ाई के लिए जो संघर्ष चल रहा है, वे उसे कमज़ोर नहीं होने देंगे।”
‘भाजपा को हराने का काम करेंगे’
इससे पहले समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने कहा था कि जयंत चौधरी अभी भी इंडी गठबंधन के साथ ही हैं। उन्होंने कहा कि वे जयंत चौधरी को अच्छे से जानते हैं। उन्हें पता है कि जयंत चौधरी एक सेक्युलर इंसान है। वे इंडी गठबंधन से ही भाजपा को हराने का काम करेंगे। उन्होंने बीजेपी पर भी आरोप लगाया और कहा कि, ‘बीजेपी के लोग भ्रमित कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Bihar: देर रात कबाड़ की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”