‘लोगों की आस्थाओं और भावनाओं पर…’, CM ममता बनर्जी के बयान पर बोले शिवराज सिंह चौहान

Mamata Banerjee Statement : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ को लेकर बयान दिया था। उन्होंने महाकुंभ को मृत्युकुंभ बताया था। इसी कड़ी में नेताओं के बयान आ रहे हैं। इसी पर ही सीएम ममता बनर्जी के बयान को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लोगों की आस्थाओं और भावनाओं पर इस तरह चोट करना भी अपराध है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ‘मृत्युकुंभ’ वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निशाना साधते हुए कहा, सनातन का अपमान करना इनका स्वभाव बन गया है। भारतीय संस्कृति आज नहीं हज़ारों सालों से गंगा की धार की तरह प्रवाहित होती रही है। आगे बढ़ती रही है। ऐसे लोग जो सनातन पर उंगली उठाते हैं, ऐसे लोग अपना ही नुकसान करेंगे।
सीएम ममता बनर्जी का बयान
ममता बनर्जी ने कहा कि मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं, मैं पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं, लेकिन कोई योजना नहीं है। भारत में कई राज्य हैं, वहां भी डबल इंजन वाली सरकार है, लेकिन पश्चिम बंगाल में हमने विपक्ष को बोलने के लिए 50% समय दिया है। उन्होंने सदन में कागज फेंके हैं। भाजपा, कांग्रेस और CPI(M) मेरे खिलाफ एकजुट हैं। उन्होंने मुझे अपना भाषण देने नहीं दिया।
सीएम ममता बनर्जी ने आगे कहा कि कितने लोग बरामद हुए हैं? अमीरों, वीआईपी लोगों के लिए 1 लाख रुपये तक के कैंप (टेंट) पाने की व्यवस्था है। गरीबों के लिए कुंभ में कोई व्यवस्था नहीं है। मेले में भगदड़ की स्थिति आम है लेकिन व्यवस्था करना महत्वपूर्ण है। आपने क्या योजना बनाई है?
यह भी पढ़ें : NGT की रिपोर्ट आई सामने, संगम का पानी नहाने योग्य नहीं, योगी सरकार पर भड़के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप