Maharashtra: चुनाव से पहले शरद पवार को बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता माणिकराव सोनवलकर BJP में हुए शामिल

Maharashtra: चुनाव से पहले शरद पवार को बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता माणिकराव सोनवलकर BJP में हुए शामिल
Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले एनसीपी को बड़ा झटका लगा है. शरद पवार की पार्टी के वरिष्ठ नेता माणिकराव सोनवलकर ने सोमवार को राज्य बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले की उपस्थिति में बीजेपी का दामन थाम लिया है।
पार्टी के बड़े नेता बीजेपी में हुए शामिल
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के वरिष्ठ नेता माणिकराव सोनवलकर ने सोमवार को महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी प्रदेश अध्य्क्ष बावनकुले ने कहा कि सतारा के दिग्गज नेता माणिकराव सोनवलकर ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। इस दौरान उनके साथ 5 हजार कार्यकर्ता भी शामिल हुए हैं।
Maharashtra: महाराष्ट्र चुनाव से पहले छिड़ी जुबानी जंग
बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने शेष हैं, चुनाव आयोग कभी भी चुनाव के तारीखों का ऐलान कर सकता है. इस बीच प्रदेश में सियासी पारा भी हाई है. एक तरफ जहां बीजेपी उद्धव और शरद पवार पर लगातार हिंदू विरोधी होने का आरोप लगा रही है, वहीं दूसरी ओर विपक्षी पार्टियां भाजपा और शिंदे गुट हमलावर है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उद्धव ठाकरे में भी एक दूसरे पर निशाना साध रहें है. शाह ने ठाकरे पर ‘औरंगजेब फैन क्लब’ का प्रमुख होने का आरोप लगाया था, तो वहीं इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पिछले महीने ठाकरे ने गृहमंत्री अमित शाह को “अहमद शाह अब्दाली” करार दिया था।
ये भी पढ़ें- Gujarat: अहमदाबाद से होगा ‘हर घर तिरंगा यात्रा’ का शुभारंभ, अमित शाह 13 अगस्त को दिखाएंगे हरी झंडी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप