Lok Sabha Election Result 2024: आज होगी केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक, लोकसभा भंग करने की सिफरिश किए जाने की संभावना

Lok Sabha Election Result 2024: आज होगी केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक, लोकसभा भंग करने की सिफरिश किए जाने की संभावना
Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 240 सीटों परजीत हासिल की है. पीएम मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गए हैं. भाजपा नीत राजग को लोकसभा में बहुमत मिल गया है. भारतीय जनता पार्टी इस बार लोकसभा चुनाव में बहुमत के 272 के आंकड़े भी पार नहीं कर पाई है. अब सरकार के गठन के लिए उसे राजग के अपने सहयोगियों के समर्थन की जरूरत होगी। इससे पहले के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 2019 में 303 और 2014 में 282 सीटों पर जीत हासिल की थी.
आज होगी केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक
लोकसभा चुनाव के परिणामों के एलान के बाद बुधवार 5 जून को केंद्रीय मंत्रीमंडल की अहम बैठक होने वाली है. प्रधानमंत्री इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे. वहीं बैठक के दौरान मौजूदा लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की जा सकती है. बैठक केंद्रीय मंत्रीमंडल की यह बैठक सुबह 11.30 बजे शुरू होगी. सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ने लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर बैठक बुलाई है.
ये भी पढ़ें- Healthy Liver Foods: डाइट में शामिल करें ये 4 चीजें, कम हो जाएगा लिवर से जुड़ी बीमारियों का खतरा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप