करीना कपूर और अमृता अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव, BMC ने कहा- कई पार्टियों में शिरकत कर दोनों ने तोड़े COVID प्रोटोकॉल

File Pic/ ANI

Share

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर कोविड से संक्रमित पाई गई हैं। करीना के साथ ही उनकी करीबी दोस्त और अभिनेत्री अमृता अरोड़ा भी कोरोना पॉजिटिव हैं।

दोनों अभिनेत्रियों के संपर्क में आए लोगों का जल्द कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

दुनियाभर में कोविड और नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते केसों के मद्देनजर सतर्कता बरती जा रही है। ताजा जानकारी के अनुसार देशभर में नए वेरिएंट से संक्रमित मामले बढ़कर 42 हो चुके हैं।

वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल नए मामलें 7350 दर्ज किए गए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा मामले केरल से हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई ने जानकारी दी है कि अभिनेत्री करीना कपूर और अमृता अरोड़ा कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं। दोनों ने ढेर सारी पार्टी अटेंड कर कोविड प्रोटोकॉल और नियमों का उल्लंघन किया है।

BMC ने निर्देश जारी किए हैं कि पिछले कुछ वक्त से जो भी लोग इन दोनों अदाकाराओं के संपर्क में आए हैं, उन्हें अपना RTPCR टेस्ट कराना अनिवार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें