स्वतंत्रता दिवस 2023: PM मोदी लगातार दसवीं बार लाल किले पर फहराएंगे तिरंगा, जानें 15 अगस्त की हर जानकारी

Share

77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्‍ली के भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। करीब तीन हजार लोगों को खास न्योता भेजा गया है। समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई गणमान्य हस्तियां शिरकत करेंगी। प्रधानमंत्री मोदी 15 अगस्‍त 2023 की सुबह 7 बजे ध्वजारोहण करेंगे।

इस के बाद वह लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का देश के नाम संबोधन हर साल के स्वतंत्रता दिवस समारोह का सबसे बड़ा आकर्षण होता है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में पीएम मोदी स्वतंत्रता सेनानियों की गौरवगाथा का जिक्र करते हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री महत्वपूर्ण घोषणाएं करते हैं और अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखते हैं। बता दें कि हर साल पीएम मोदी स्वतंत्रता दिवस के समारोह में अलग रंग की पगड़ी पहनते हैं। पीएम इस बार किस वेषभूषा में दिखेंगे ये देखने वाली बात होगी।

स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह हर साल दिल्‍ली में लाल किले पर होता है। पहली बार 15 अगस्‍त, 1947 को यहां पर राष्‍ट्र ध्‍वज फहराया गया था। तब से हर साल भारत के प्रधानमंत्री यहां ध्वजारोहण करते हैं। इस बार भी 15 अगस्‍त 2023 की सुबह 7 बजे ध्वजारोहण के साथ समारोह की शुरुआत होगी।

स्वतंत्रता दिवस पर सशस्‍त्र सेनाएं और दिल्‍ली पुलिस की टुकड़ियां प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर देती हैं। ध्‍वजारोहण, 21 तोपों की सलामी और राष्ट्रगान होता है। प्रधानमंत्री का संबोधन होता है। समारोह के अंत में तिरंगे वाले गुब्बारे छोड़े जाते हैं।

दिल्‍ली पुलिस ने लाल किले के आसपास पांच से सात हजार पुलिसकर्मी तैनात किए हैं। वेन्यू पर सर्विलांस के लिए कम से कम 16 आर्टिफिशियल इंटेजिलेंस से लैस कैमरा यूज किए जाएंगे। पुलिस ने पहले ही चार एंट्री-ड्रोन सर्वे कर लिए हैं। पुलिस ने कहा कि अगर किसी ने नारेबाजी या भीड़ जुटाने की कोशिश की तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें