IND vs SA : इस मैदान में बॉलिंग को मिलेगी मदद या बैटिंग, जानें पिच रिपोर्ट
IND vs SA : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को होगा। यह मैच डरबन में होगा। भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। यश दयाल, विजयकुमार वैशाक और रमनदीप सिंह को स्वा ड में रखा गया है। भारतीय टीम इस सीरीज की शुरुआत जीत से करना चाहेगी।
जानकारी के लिए बता दें कि डरबन में हाई स्कोरिंग मुकाबला होता है। औसत स्कोर की बता करें तो 153 रन है। अगर सबसे कम स्कोर की बात करते हैं। 135 रन है। इस ग्राउंड में 18 मैच हो चुके हैं। इसमें 9 बार पहली बैटिंग करने वाली टीम ने बाजी मारी है। 8 बार चेजिंग टीम ने मैच खेले हैं। इससे समझ सकते हैं कि डरबन की पिच को समझना मुश्किल है। इस मैदान में भारत ने एक टी20 मैच खेला है। इस मैच में भारत ने जीत हासिल की थी। डरबन की पिच में तेज गेंदबाजों को मदद मिली है। इस पिच में गेंदबाजों को गति तो मिलती है। साथ ही उछाल भी मिलती है।
भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार, अवेश खान, यश दयाल ,रिंकू सिंह
दक्षिण अफ्रीका की टीम
एडिन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, मार्को जानेसन, पैट्रिक क्रूगर, डोनोवन फरेरा, हेनरिक क्लासेन, रयान रिकेलटन, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबायोमजी पीटर
CM नीतीश ने की छठ पूजा, तेजस्वी और रविकिशन ने भी दीं शुभकामनाएं
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप