Advertisement

CM नीतीश ने की छठ पूजा, तेजस्वी और रविकिशन ने भी दीं शुभकामनाएं

Chhath Puja
Share
Advertisement

Chhath Puja : बिहार से लेकर भारत के कई हिस्सों में नदी किनारे आस्था का ज्वार है. छठी मईया के पूजन को श्रद्धालु पूरे समर्पण भाव से पूजा कर रहे हैं. आस्था के इस महापर्व में आमजन से लेकर क्या नेता क्या अभिनेता सभी उत्साह पूर्वक भाग ले रहे हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी छठ पूजा की. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सांसद रविकिशन ने भी छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं.

Advertisement

‘यह बहुत कठिन पूजा, आज हम सभी डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे’

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, प्रदेशवासियों, देशवासियों को हम छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हैं। यह बहुत कठिन पूजा है। आज हम सभी डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे। बड़ी संख्या में लोग आए हैं। हम छठी मईया से प्रार्थना करेंगे कि अमन-शांति बनी रहे, बिहार आगे बढ़ता रहे, सभी के जीवन में सुख, शांति आए, बिहार और देश आगे बढ़े. अब यह छठ पूजा कई राज्यों में मनाई जा रही है, देश के बाहर भी जो लोग छठ पूजा मना रहे हैं, उन्हें हमारी शुभकामनाएं।”

‘भोजपुरिया समाज को हम छठ की शुभकामनाएं देते हैं’

गोरखपुर में भाजपा सांसद रवि किशन ने छठ पूजा पर कहा, “सभी लोगों को छठ पूजा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। छठ मईया की सब पर कृपा बनी रहे… पूरे विश्व में भोजपुरिया समाज को हम छठ की शुभकामनाएं देते हैं।” प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर उन्होंने कहा, “…उनकी कमी बहुत खलेगी… उन्होंने पैसे कमाने के लिए कभी ऐसे-वैसे गीत नहीं गाए। उन्होंने हमेशा भोजपुरी संस्कृति की रक्षा करते हुए अपनी गरिमा बनाए रखी। उनका चेहरा और उनकी आवाज भोजपुरिया समाज से कभी दूर नहीं होगी।

यह भी पढ़ें : पटना के राजेंद्र नगर से निकाली गई लोक गायिका शारदा सिन्हा की अंतिम यात्रा, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *