IIT Bombay: संस्थान के प्रोफेसर पर आतंकवाद को महिमामंडित करने का आरोप

IIT Bombay: इजराइल और फिलिस्तीन के चरमपंथी ग्रुप हमास के बीच जंग के कई हफ्ते बीत चुका है। जिसको लेकर दुनिया के अलग-अलग देशों से समर्थन और विरोध की आवाज उठ रही है। लेकिन इस बीच आईआईटी बॉम्बे में इस युद्ध को लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल आईआईटी मुम्बई के एक प्रोफेसर पर आतंकवाद का महिमामंडन करने का आरोप लगाया गया है। इसको लेकर प्रोफेसर और एक गेस्ट स्पीकर की गिरफ्तारी की मांग की गई है। और लगातार आईआईटी बॉम्बे के बाहर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।
IIT Bombay: पाठ्यक्रम पर चर्चा के दौरान कथित तौर पर आरोप
इस मामले को लेकर प्रदर्शनकारी ने बताया कि संस्थान के मानविकी और सामाजिक विज्ञान विभाग की प्रोफेसर शर्मिष्ठा साहा और गेस्ट फैकल्टी सुधन्वा देशपांडे ने 6 नवंबर को शैक्षणिक पाठ्यक्रम ‘एचएस 835 परफॉर्मेंस थ्योरी एंड प्रैक्सिस’ के तहत बातचीत के दौरान कथित तौर पर आतंकवादी और सशस्त्र विद्रोह पर बातचीत की थी।
विवेक मंच के बैनर तले कार्यक्रम
बता दें कि विवेक विचार मंच के बैनर तले चर्चा की जा रही थी। जिसके बारे में प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि देशपांडे ने फिलिस्तीनी आतंकवादी जकारिया जुबैदी का महिमामंडन किया जो कथित तौर पर अल-अक्सा शहीद ब्रिगेड का हिस्सा है। उसे कई देशों द्वारा आतंकवादी संगठन घोषित किया जा चुका है। इतना ही उनपर 2015 में उससे मिलने का भी आरोप लगाया गया है।
ये भी पढ़ें- Supreme Court: डीके शिवकुमार को मिली कोर्ट से राहत, PMLA के तहत दर्ज है मामला