यूपी में 10 दिन पहले मनाई जाएगी रंगो वाली होली- PM मोदी

BJP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूपी में इस बार होली 10 दिन पहले मनाई जाएगी। कानपुर के अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, इस बार उत्तर प्रदेश में रंगो वाली होली 10 दिन पहले ही मनाई जाएगी। 10 मार्च को ही जब चुनाव नतीजे आएंगे, धूम-धाम से रंगों वाली होली शुरू हो जाएगी।
इन लोगो का बस चलता तो बना देते माफियागंज
उन्होंने एक बार से माफियाओं का जिक्र करते हुए विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा, इन लोगों का बस चलता तो कानपुर और कानपुर की तरह ही यूपी के हर शहर में एक मोहल्ला, माफियागंज के नाम से बसा देते। याद करिए, पहले किस तरह ग़रीब के, मध्यम वर्ग के, व्यापारी-कारोबारी के घरों पर, ज़मीनों पर अवैध क़ब्ज़ा हो जाता था।
पहले की सरकारों ने नहीं किया यूपी के साथ इंसाफ
उन्होंने कहा- पहले की सरकारों ने यूपी के सामर्थ्य के साथ इंसाफ नहीं किया। उन लोगों ने यूपी को लूटा, दिन रात लूटा और यहाँ के लोगों को अपराधियों-दंगाइयों-माफ़ियाओं के हवाले कर दिया।