Gujarat Rain News: गुजरात में बेमौसम बरसात का कहर, बिजली गिरने से हुई 20 लोगों की मौत

Gujarat Rain News

Gujarat Rain News

Share

Gujarat Rain News: भारत के पश्चिमी राज्य गुजरात में बेमौसम बारिश और आसमान से गिरने वाली बिजली ने कहर बरपाया हुआ हैं। आपको बता दें कि गुजरात के विभिन्न हिस्सों में हुई बेमौसम बारिश के दौरान बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई है। जिस पर देश के गृह मंत्री अमित शाह ने शोक जताया है।

चार महीने पहली प्रदेश के अंदर 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ बाढ़ झेलने वाला गुजरात एक बार फिर से प्राकृतिक आपदा के चपेट में आ गया है। गुजरात में खराब मौसम में बरसात के दौरान बिजली गिरने की घटनाओं में प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में करीब 20 लोगों की मौत हुई हैं। जिसका आंकड़ा सोमवार को अधिकारियों ने जारी किया है।

घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री ने जताया दुख

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को गुजरात के विभिन्न शहरों में हुई 16 घंटे में 100 मिमी से ज्यादा बारिश बाद आई इस प्राकृतिक घटना से जाने वाली सभी 20 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में जुटा है।

इन इलाकों में बिजली गिरने से हुई मौत

गुजरात के दाहोद में सबसे ज्यादा चार लोगों की जान गई। वहीं भरूच में तीन, तापी में दो और अहमदाबाद, अमरेली, बनासकांठा, बोताड, खेड़ा, मेहसाणा, पंचमहल, सबरकांठा, सूरत, सुरेंद्रनगर, देवभूमि द्वारका में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने के मुताबिक गुजरात में सोमवार को बारिश कम रहेगी जो गुजरात के दक्षिणी इलाके और सौराष्ट्र में ही सीमित होगी।

 ये भी पढ़ें – https://hindikhabar.com/international/shakib-al-hasan-after-cricket-bangladeshi-captain-shakib-al-hasan-will-enter-politics-will-contest-elections-from-this-parliamentary-constituency/

FOLLOW US  ON – https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें