Advertisement

Shakib Al Hasan: क्रिकेट के बाद राजनीति के मैदान पर उतरेंगे बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन, इस संसदीय क्षेत्र से लड़ेंगे चुनाव

Shakib Al Hasan

Shakib Al Hasan

Share
Advertisement

Shakib Al Hasan: विश्व कप 2023 में अपनी टीम के खराब प्रदर्शन के साथ साथ अपने एक फैसले के चलते खूब आलोचना का सामना करने वाले बांग्लादेश के कप्तान और नंबर 1 ऑलराउंडर शाकिब अल हसल अब जल्द ही क्रिकेट के मैदान के साथ साथ राजनीति के मैदान में भी उतरने वाले हैं।

Advertisement

बता दें कि शाकिब राजनीति में उतरेंगे के लिए बिलकुल तैयार हो चुके हैं। जहां उनका चुनाव लड़ना अब तय हो गया है। खबरों की माने तो बांग्लादेश में जनवरी 2024 में संसदीय चुनाव होने है, जहां शाकिब अपने गृह जिले की सीट से नामांकन भरेंगे।

सत्तारूढ़ पार्टी से चुनाव लड़ेंगे शाबिक

विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एंजेलो मैथ्यूस को टाइम आउट करवाने वाले शाकिब देश की सत्तारूढ़ ‘अवामी लीग’ की ओर से अपनी एक नई राजनीतिक पारी मे उतरने वाले है। खबरों की माने तो शाबिक ‘मागुरा-1’ संसदीय सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। जिसको जितने के लिए शाबिक अभी से तैयारियों में भी जुट चुके हैं। हालांकि अभी बांग्लादेश की न्यूजीलैंड के साथ घर पर ही टेस्ट सीरीज होनी है जिसे जीत वह वर्ल्ड कप में हुई अपनी और टीम की किरकिरी को कम करने की कोशिश करेंगे।

28 नवंबर से 31 दिसंबर तक न्यूजीलैंड से है सीरीज

आपको बता दें कि विश्व कप में बुरे प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश न्यूजीलैंड से टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलेगा। जहां दो मैचों की टेस्ट सीरीज को बांग्लादेश 28 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच घर पर ही खेलेगी। इसके बाद बांग्ला टीम सीधे न्यूजीलैंड दौरे पर रवाना होगी. यहां वह तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलेगी. यह दौरा 31 दिसंबर को खत्म होगा। हालांकि इन दौरों पर विश्व कप मैच में चोटिल हुए शाबिक होंगे या नहीं अभी क्लीयर नहीं है।

टाइम आउट अपील के चलते खुब हई आलोचना

बता दें कि विश्व कप के श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान बांग्लादेशी कप्तान ने खेल भावना से अलग नियमों की दुहाई देते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजोलो मैथ्यूज को विकेट गिरने के बाद देर से मैदान पर पहुंचने पर टाइम आउट की अपील कर डाली थी, जिसके चलते मैथ्यूज को वापस पवेलियन जाना पड़ा था। इस फैसले पर क्रिकेट जगत से लेकर फैंस की बीच शाबिक की खूब आलोचना हुई थी।

 ये भी पढ़ें – https://hindikhabar.com/state/mallikarjun-kharge-video-kharge-got-angry-at-the-public-in-the-moving-meeting-said-if-you-cannot-remain-silent-then-get-out/

FOLLOW US  ON – https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें