Ghaziabad: पति ने पत्नी की हत्या कर 30 किलो नमक से ढका शव
उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद(Ghaziabad) जिले से हैवानियत की हद पार कर देने वाला मामला सामने आया है। जिले में एक सख्श ने अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी।
जानिये पूरा मामला
गाजियाबाद जिले में एक सब्जी विक्रेता दिनेश प्रजापति ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी अंजू की गला दबाकर हत्या कर दी। भोजपुर निवासी सब्जी विक्रेता ने हत्या कर उस शव को भूसे वाले कमरे में गन्ने के नीचे छिपा दिया। अगले दिन आरोपी ने पत्नी के शव को तालाब के किनारे गड्ढा खोदकर दफन कर दिया। ये मामला यही नहीं रुका दिनेश ने शव को गलने के लिए उस पर 30 किलो नमक डाल दिया। और फिर उसके ऊपर बाजरे की खेती करने लगा।
खुद ही मारकर कराया गुमशुदगी का केश दर्ज
पुलिस के मुताबिक किसी को भी आरोपी पर शक न हो इसलिए वह खुद ही पत्नी के लापता होने के रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंच गया। वहां पर आरोपी ने पुलिस को बताया कि 25 जनवरी को जब वह सुबह सब्जी लेने के लिए मंडी गया तब उसकी पत्नी अंजू बिना किसी को कुछ बताए घर से कहीं चली गई। जिसका मुझे कोई सुराग नहीं मिला।
जांच के दौरान पुलिस को आरोपी पर शक हुआ। शुरूआती जांच में पुलिस को पता चला कि दिनेश और अंजू के बीच काफी दिनों से झगड़ा चल रहा था।
वहीं पुलिस ने जब दिनेश से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार लिया।
पुलिस ने गड्ढे से बरामद किया मृतका का शव
जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे अंजू पर शक था कि उसके किसी और के साथ संबंध है। तब दंपति के बीच जमकर विवाद और मारपीट हुई थी। 25 जनवरी को जब वह सब्जी मंडी जाने लगा तो उसने अंजू की गला दबाकर हत्या कर दी। किसी को उस पर शक न हो इसलिए उसने शव को दफनाने वाली जगह पर सब्जी लगा दी थीं। पुलिस ने दिनेश को गिरफ्तार कर मृतका के शव को गड्ढे से बरामद किया।
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में खौफनाक वारदात, पति ने इस वजह से पत्नी को उतारा मौत के घाट