‘वोट बैंक की राजनीति और…’ फारूक अब्दुल्ला के बयान पर भड़के बीजेपी नेता तरुण

Share

Farooq Abdullah Statement : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला हुआ था। जिसके बाद राजनीति शुरू हो गई। सैफ अली खान पर हमले के आरोप में बांग्लादेश नागरिक को पकड़ा गया है। इसके बाद से नेताओं के बयान आ रहे हैं। इसी पर ही फारूक अब्दुल्ला चिंता व्यक्त की थी। इसी कड़ी में बीजेपी नेता ने फारूक अब्दुल्ला पर निशाना साधा है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि यह वोट बैंक की राजनीति और संकीर्ण मानसिकता है।

बीजेपी नेता तरुण चुघ ने कहा, क्या फारूक अब्दुल्ला को घुसपैठिए और अपने हुनर के दम पर मशहूर होने वाले लोगों में फर्क नहीं पता? यह वोट बैंक की राजनीति और संकीर्ण मानसिकता है। वह पूरी दुनिया में ‘प्रवासी भारतीयों’ का अपमान कर रहे हैं और उनकी तुलना बांग्लादेशी घुसपैठियों से कर रहे हैं।

बीजेपी ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिए से आपका क्या रिश्ता है? वह उसकी वकालत क्यों कर रहे हैं? वह बांग्लादेशी घुसपैठिए के PRO की तरह क्यों व्यवहार कर रहे हैं? यह पूरे INDI ब्लॉक की मानसिकता को दर्शाता है।

फारूक अब्दुल्ला का बयान

फारूक अब्दुल्ला ने कहा था, मैं ऐसी घटनाओं के खिलाफ हूं और उनकी सेहत की दुआ करता हूं। अगर किसी ने आकर सैफ अली खान पर हमला किया है, तो आप एक व्यक्ति के काम के लिए पूरे देश को दोषी नहीं ठहरा सकते।

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आप किसी एक शख्स के काम के लिए पूरे देश को कैसे दोषी ठहरा सकते हैं? अगर कोई भारतीय ब्रिटेन में कुछ गलत करता है, तो क्या आप इसके लिए भारत को दोषी ठहराएंगे? यह उस व्यक्ति पर निर्भर करता है, देश पर नहीं…अमेरिका में कितने अवैध भारतीय हैं? राष्ट्रपति ट्रंप ने अभी-अभी आंकड़े दिए हैं. आप इसे क्या कहेंगे?

यह भी पढ़ें : PM मोदी ने पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को अर्पित की श्रद्धांजलि, कही ये बात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *