संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने पाकिस्तान को लताड़ा… जम्मू-कश्मीर भारत का था, है और रहेगा
Dr. Sudhanshu Trivedi: संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने पड़ोसी देश पाकिस्तान को कश्मीर के मुद्दे पर जमकर लताड़ा है। भारत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा। इस मुद्दे पर पाकिस्तान को गलत बयानबाजी और झूठ फैलाना बंद कर देना चाहिए क्योंकि इससे तथ्य नहीं बदलोंगे। पाकिस्तान यह सब कर के असल विषय से भटकाने का काम कर रहा है।
इससे तथ्य नहीं बदलेंगे
संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेंबली में राजनीतिक और वि-उपनिवेशीकरण में शांति रक्षा अभियानों पर चर्चा के दौरान बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने पाकिस्तान को झूठ फैलाने के लिए लताड़ा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर हाल ही में अपने अधिकारों का इस्तेमाल कर लोकतांत्रिक तरीके से एक नई सरकार चुनी है। पाकिस्तान को ऐसी बयानबाजी और झूठ को फैलाने से बाज आना चाहिए क्योंकि यह सब करने से तथ्य नहीं बदलेंगे।
विषय से भटकाने की कोशिश
सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने राइट ऑफ रिप्लाई का इस्तेमाल करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने कश्मीर का मुद्दा उठाकर विषय से भटकाने की कोशिश की है। जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दृढ़ विदेश नीति का परिणाम है कि भारत अंतरराष्ट्रीय मंच पर सशक्त बन रहा है।
यह भई पढ़ें : Pakistan Bomb Blast: बलूचिस्तान के क्वेटा में बम धमाका, 20 से ज्यादा की मौत, 30 घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप