Delhi Excise Policy: CBI का सिसोदिया के PA पर शिकंजा, पूछताछ शुरू
Delhi Excise Policy: दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) अपने मुख्यालय में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के PA देवेंद्र शर्मा से पूछताछ कर रही है।
एजेंसी के हवाले से ये जानकारी मिली है कि CBI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शर्मा मंगलवार को जांच में शामिल हुए और उनसे पूछताछ की जा रही है।
इस पर अधिकारी ने कहा, “सिसोदिया से पूछताछ के दौरान उनके पीए की कथित भूमिका सामने आई, जिसके बाद हमने उनसे पूछताछ करने का फैसला किया।”
जांच एजेंसी ने अदालत को बताया कि उन्हें सिसोदिया से आगे पूछताछ करना जरूरी नहीं है। इसके बाद सिसोदिया को सीबीआई की एक विशेष अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
आपको बता दें कि सीबीआई ने एक चार्जशीट दायर की है। वो इस मामले में अपनी पहली सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर करने के लिए तैयार है।