हिमाचल के मंत्री का विवादित बयान… ‘मेकअप खराब हो जाता तो पता नहीं चलता, कंगना हैं या कंगना की मां’

Controversial Statement
Share

Controversial Statement : राजनीति में आने के बाद से ही कंगना रनौत किसी न किसी बात को लेकर विवादों से घिरी रहती हैं.  अब हिमाचल प्रदेश के मंत्री ने कंगना पर विवादित टिप्पणी कर दी है. उन्होंने कंगना के बाढ़-बारिश से प्रभावित दौरे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यदि मेकअप खराब हो जाता तो पहचान में नहीं आता कि कंगना हैं या कंगना की मां.

‘का दौरा तब किया जब वहां सब कुछ शांत हो चुका था’

मंत्री के इस बयान पर अब राजनीतिक बवाल मचा हुआ है. बीजेपी ने नेता उन्हें आड़े हाथों ले रहे हैं. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मंत्री और कांग्रेस नेता जगत नेगी ने कंगना पर यह विवादित टिप्पणी की है. उनका कहना है कि कंगना हिमाचल के बाढ़-बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा तब किया जब वहां सब कुछ शांत हो चुका था. कंगना को बारिश में तो आना नहीं था, अन्यथा उनका मेकअप खराब हो जाता, मेकअप खराब हो जाता तो कोई पहचान नहीं पाता कि यह कंगना हैं या कंगना की मां.

कह दी यह बात…

किन्नौर विधानसभा से विधायक जगत नेगी ने विधानसभा में कहा कि अगर कहीं बादल फटने की विपदा आए और हम दो दिन बात पहुंचे तो…?  उन्होंने कंगना के एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि कंगना ने ट्वीट किया था कि कंगना जी ने ट्वीट किया था कि मुझे कुछ अधिकारियों/विधायकों ने कहा हिमाचल में अभी रेड और ऑरेंज अलर्ट है इसलिए आप अभी मत आओ, जबकि उस समय तक इनके चुनाव क्षेत्र में 34 लोग जान गंवा चुके थे. मंडी में ही नौ लोग जान गंवा चुके थे.

कंगना ने भी किसानों को लेकर दिया था विवादित बयान

बात अगर कंगना की करें तो वो इससे पहले किसान आंदोलन को लेकर दिए गए अपने विवादित बयान की वजह से चर्चा में थीं. इस पर विपक्ष ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी वहीं बीजेपी ने भी उनके इस बयान से किनारा कर लिया था और उन्हें ऐसे बयान न देने की नसीहत दी थी.

यह भी पढ़ें : Lalitpur : साली ने नाचने से किया इनकार तो जीजा और उसके भाई ने कर दिया लाठी से प्रहार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *