Lalitpur : साली ने नाचने से किया इनकार तो जीजा और उसके भाई ने कर दिया लाठी से प्रहार

Crime in Lalitpur
Share

Crime in Lalitpur : ललितपुर जिले से एक सिरफिरे जीजा और उसके भाई के बारे में एक अजीबो-गरीब ख़बर सामने आई है. आरोप है कि दोनों ने अपनी साली को महज इसलिए पीटा क्यों कि उसने नाचने से इनकार कर दिया था. अब वह अस्पताल में भर्ती है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायती पत्र दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कार्यक्रम में शामिल होने बहन के घर आई थी

ख़बर यूपी के ललितपुर जिले से है. यहां मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक महिला जब अपनी बड़ी बहन के घर आई तो, वहां पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जीजा और उसके भाई ने उससे नाचने के लिए कहा. इतना ही नहीं जब उसने दोनों की बात को अनसुना करते हुए साली ने नाचने पर एतराज जताया, तो दोनों भाइयों ने मिलकर अपनी साली की पिटाई कर दी। उक्त घटना के संबंध में पुलिस को शिकायती पत्र देकर जीजा और उसके भाई के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई गई।

लगाया यह आरोप

बताया गया है कि समीपवर्ती एमपी के जनपद टीकमगढ़ अंतर्गत थाना पृथ्वीपुर के ग्राम मनिया निवासी नेहा देवी पत्नी भैयालाल अहिरवार ने थाना मड़ावरा पुलिस को शिकायती पत्र दिया. इसमें कहा कि वह अपनी बहन के घर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्राम तिसगना आई हुई थी। जहां कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया और सभी सो गए। दूसरे दिन उसका जीजा राजकुमार पुत्र छोटेलाल अहिरवार ने अपने भाई कल्यान के साथ मिलकर उससे नाचने के लिए कहा।

पुलिस कर रही मामले की जांच

जिस पर उसने नाचने से इनकार कर दिया. आरोप है कि इस पर राजकुमार और कल्यान ने मिलकर उसकी लाठी डंडों से पिटाई कर दी। इस पिटाई में उसे गंभीर चोटे आईं। पीड़िता ने मामले में पुलिस को शिकायती पत्र दिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. तथ्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्टः राहुल साहू, संवाददाता, ललितपुर, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें : मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं पर एक्शन मोड में नोएडा पुलिस, मुठभेड़ में आरोपी को किया गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *