Advertisement

कांग्रेस के पूर्व सासंद लक्षमण सिंह ने दिया बड़ा बयान, बोले…’मैं राहुल गांधी को इतना बड़ा नेता नहीं मानता’

Congress Leader Lakshman Singh
Share

Congress Leader Lakshman Singh

Advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्षमण सिंह(Congress Leader Lakshman Singh) ने पार्टी नेता राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। लक्षमण सिंह ने अपने बयान में कहा कि वह राहुल गांधी को बड़ा नेता नहीं मानते हैं। राहुल गांधी केवल एक सांसद हैं, सांसद के अलावा कुछ नहीं

Advertisement

मीडिया से बात करते हुए बोले पूर्व सांसद

पार्टी के पूर्व सांसद रह चुके लक्षमण सिंह मध्य प्रदेश के गुना (Guna) में कांग्रेस कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे जिस दौरान उन्होंने यह बयान दिया। यह बयान उन्होनें उस समय दिया जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि लोकसभा चुनाव आने वाले हैं। राहुल गांधी बयान देते हैं लेकिन उन बयानों को टीवी पर कम दिखाया जाता है। इस सवाल का जवाब देते हुए पूर्व सांसद ने बड़ा बयान दिया है।

राहुल गांधी को लेकर बोले लक्षमण सिंह

उन्होनें पत्रकारों के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ‘राहुल गांधी एक सांसद हैं. वह (पार्टी के) अध्यक्ष नहीं हैं और कांग्रेस के एक कार्यकर्ता हैं. इसके अलावा राहुल गांधी कुछ नहीं हैं.’ उन्होंने कहा, ‘आप (मीडिया) लोगों को राहुल गांधी को इतनी तवज्जो नहीं देनी चाहिए और न ही हमें ऐसा करना चाहिए.’

मीडिया को राहुल गांधी को इतनी तवज्जो नहीं देनी चाहिए

अपने बयान में उन्होनें मीडिया से राहुल गांधी को इतनी तवज्जो ना देने को कहा पूर्व सांसद ने कहा कि राहुल गांधी केवल एक सांसद हैंऔर वह पार्टी के बाकी सांसदों के बराबर हैं. उन्होंने कहा, ‘कोई जन्म से नहीं, बल्कि अपने कर्मों से (बड़ा) बनता है. राहुल गांधी को इतना बड़ा नेता मत मानिए, मैं भी नहीं मानता. वह एक साधारण सांसद हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप उन्हें तवज्जो देते हैं या नहीं.’

राहुल गांधी ने खुद कहा है वो कार्यकर्ता हैं

समाचार एजेंसी PTI के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होनें कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खुद कहा है कि वह एक कार्यकर्ता हैं। उन्होनें ही कहा है कि हम सब पार्टी के कार्यकर्ता हैं।

यह भी पढ़े:IIT BHU Case को लेकर अखिलेश यादव ने केंद्र पर उठाए सवाल, ‘दबाव में सरकार को करनी पड़ी गिरफ्तारी’

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *