केंद्र ने राज्यों से कहा- आगामी त्योहारों के सीजन में कोरोना से बचाव के नियमों का पालन सुनिश्चित करें

Share

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे है। कोरोना के बीच देशभर में त्योहारों का सीजन चल रहा है। इसीलिए गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वे आगामी त्योहारों के सीजन में कोरोना वायरस के बचाव के नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए।

बता दें कि केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को एक लिखे पत्र में कहा है कि कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए यह आशंका है कि लोग उचित नियमों का पालन करने में लापरवाह हो सकते हैं।

इसके साथ ही उनका कहना है कि राज्यों में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने पर कड़ी नजर रखें। इस पत्र में आशंका व्यक्त की गई है कि मेलों, त्योहारों, धार्मिक कार्यक्रमों और समारोहों के अवसर पर भीड़ जमा होने से कोरोना के नए मरीजों की संख्या बढ़ सकती है।

मालूम हो कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को प्रत्येक जिले में संक्रमण की दर, अस्पताल और आईसीयू में बिस्तरों की संख्या आदि उपायों पर नियमित रूप से कड़ी नजर रखने को कहा गया है। इसके साथ ही उन्हें संक्रमण बढ़ने की स्थिति में सख्त रोकथाम के उपायों को लागू करने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें