Advertisement

जहांगीरपुरी में हुई हिंसा पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना बोले- अब तक 3 फायर आर्म्स हुए बरामद

Share

जहांगीरपुरी में हिंसा के बाद आज पहली बार दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना (Delhi Police Commissioner Rakesh Asthana) मीडिया के सामने आए। उन्होनें माहौल बिगाड़ने वालों को कड़ा संदेश दिया है।

Delhi Police Commissioner Rakesh Asthana
Share
Advertisement

दिल्ली: बीते शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर जहांगीरपुरी में हिंसा के बाद आज पहली बार दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना (Delhi Police Commissioner Rakesh Asthana) मीडिया के सामने आए। उन्होनें माहौल बिगाड़ने वालों को कड़ा संदेश दिया है। सोमवार दोपहर में पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि जहांगीरपुरी में जिस जगह घटना हुई थी, उसकी जांच के लिए वहां पर 4 फॉरेंसिक टीम जांच के लिए गई थी। क्राइम ब्रांच जांच कर रही है। अब तक 3 फायर आर्म्स बरामद हुए हैं। वहां पर हमने पुलिस की काफी मात्रा में तैनाती कर रखी है।

Advertisement

अब तक 3 फायर आर्म्स हुए बरामद

जहांगीरपुरी में हुई हिंसा पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना (Delhi Police Commissioner Rakesh Asthana) बोले पुलिस ने FIR दर्ज़ कर 23 लोगों को गिरफ़्तार किया। उन सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस टीम आज जांच के लिए वहां गई थी, इस दौरान वहां पर उनके ऊपर एक-दो पत्थर फेंके गए थे। अमन कमिटी के साथ मिलकर संवेदनशीन इलाकों में शांति रखने का प्रयास किया जा रहा है। किसी भी वर्ग, पंथ, समुदाय और धर्म के लोग अगर दोषी पाए गए खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मामले में अबतक 23 लोग गिरफ्तार

आगे उन्होनें कहा कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। हम सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं और गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जनता अफवाहों पर ध्यान न दें। शोभायात्रा के पिछले हिस्से में जो लोग मौजूद थे उनके साथ वहां पर खड़े लोगों के साथ टकराव हुआ और पथराव शुरू हुए, 9 लोग घायल हुए जिनमें 8 पुलिस अधिकारी हैं। मामले में अबतक 23 लोग गिरफ्तार हुए हैं। सोशल मीडिया की वीडियो फूटेज की जांच की जा रही है।

Read Also:- Delhi Violence: आज फिर दिल्ली के जहांगीरपुरी में पथराव, महिला से पूछताछ के बाद बिगड़े हालात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *