Advertisement

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने कड़ी सुरक्षा के बीच लाल चौक पर ख़त्म की यात्रा

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने कड़ी सुरक्षा के बीच लाल चौक पर ख़त्म की यात्रा

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने कड़ी सुरक्षा के बीच लाल चौक पर ख़त्म की यात्रा

Share
Advertisement

आज यानी 29 जनवरी को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया है। आपको बता दें कि राहुल अपनी भारत जोड़ी यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के कारण जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर पहुंचे थे। आपको बता दें कि उन्होंने कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रीय ध्वज फहराया है।

Advertisement
Bharat Jodo Yatra

Bharat Jodo Yatra: राहुल ने किया यात्रा का समापन

गौरतलब है कि जिस समय राहुल गांधी ने लाल चौक पर तिरंगा फहराया, उस वक्त प्रियंका गांधी और जयराम रमेश सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता वहां मौजूद थे। आपको बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा लाल चौक के बाद श्रीनगर के बुलेवार्ड इलाके में बने नेहरू पार्क तक जाएगी। इस यात्रा की शुरुआत कन्याकुमारी से हुई थी। जानकारी के अनुसार, आज यानी 29 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा का लास्ट वॉकिंग डे है।

ये भी पढ़ें: Pakistan: बलूचिस्तान में खाई में बस गिरने से 39 की मौत

कल एसके स्टेडियम में करेगें सबोंधित

कल सोमवार को राहुल एसके स्टेडियम में एक रैली का भी संबोधन करेंगे। आपको बता दें कि कांग्रेस ने 23 विपक्षी राजनीतिक दलों के नेताओं और अधिकारियों को रैली में भाग लेने के लिए आमंत्रिण भेजा था। हालांकि, कुछ खबरों के अनुसार ये बात सामने आई है कि इलाके की रैली में केवल 12 विपक्षी दलों के नेता ही शामिल होने वाले हैं।

जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। ये शनिवार को 145 दिनों के बाद श्रीनगर के बाहरी इलाके में पहुंची है। आपको बता दें कि अभी तक की यात्रा में कांग्रस नेता राहुल गांधी ने करीबन 400 किमी पैदल यात्रा की है।

यहां देखें वीडियो:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें