नशे के खिलाफ युद्ध: बरनाला में भी नशा तस्करों के घरों पर चला बुलडोजर

बरनाला में भी नशा तस्करों के घरों पर चला बुलडोजर
Barnala : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशानिर्देशों के तहत शुरू की गई नशा विरोधी मुहिम ‘नशे पर वार’ के तहत शहरी सुधार ट्रस्ट बरनाला ने आज बरनाला पुलिस के सहयोग से बस स्टैंड के पीछे स्थित एक अवैध रूप से निर्मित ढांचे को ध्वस्त कर दिया।
घर का निर्माण अवैध रूप से मां-बेटी की जोड़ी द्वारा किया गया था, जिनकी पहचान काली कौर और उनकी बेटी सर्बो के रूप में की गई है, जिनके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसएसपी ने दी जानकारी
बरनाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहम्मद सरफराज आलम ने कहा कि आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, काली कौर के खिलाफ 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 7 एनडीपीएस अधिनियम के तहत हैं, जबकि उनकी बेटी सर्बो के खिलाफ 7 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 6 एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि शहरी सुधार ट्रस्ट बरनाला ने इस अवैध कब्जे को हटाने के लिए पुलिस से मदद मांगी थी।
एसएसपी बरनाला ने कहा कि कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पुलिस कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए यह कार्रवाई की गई।
नशे के खिलाफ चलाई जा रही जागरूकता गतिविधियां
उन्होंने कहा कि बरनाला पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध युद्ध अभियान के तहत सख्त कार्रवाई करते हुए जहां भी उचित हो नशे के खिलाफ जागरूकता गतिविधियां भी चलाई जा रही हैं।
यह भी पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की इजाजत, ASI को दिए खास निर्देश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप