बीजेपी विधायक सौरभ सिंह पर फायरिंग, बाल-बाल बचे, जांच में जुटी पुलिस

UP
UP: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के कास्ता से विधायक सौरभ सिंह पर उनके घर के पास शराब पी रहे दो युवकों ने फायरिंग कर दी इस फायरिंग में बीजेपी विधायक बाल-बाल बच गए। फायरिंग की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है दोनों युवकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
यह मामला लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र के शिव कॉलोनी की है, जहां पर कस्ता के विधायक सौरभ सिंह अपने पिता पूर्व राज्य सभा सांसद जुगल किशोर के साथ रहते हैं देर रात जब वह अपनी पत्नी के साथ खाना खाने के बाद घर के बाहर टहलने निकले थे।
दो युवक शराब पी रहे थे
इस दौरान उन्होंने देखा कि उनके घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर दो युवक शराब पी रहे थे। जब विधायक सौरभ सिंह ने युवको को टोका तो दोनों शराबी उनसे विवाद करने लगे और हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। इस फायरिंग की सूचना विधायक सौरभ सिंह सोनू ने पुलिस को दी मौके पर पहुंचकर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है फिलहाल अभी तक किसी आरोपिय की पहचान नहीं हो पाई।
पिस्तौल निकाल कर दो फायर किये
कस्ता विधायक सौरभ सिंह ने बताया कि वह क्षेत्र से भ्रमण करके अपने घर आकर खाना खाने के बाद अपनी पत्नी के साथ रोज टहलते हैं। रोज की तरह सोमवार को भी वॉक पर गए थे घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर दो युवक शराब पी रहे थे। जब उन्होंने उनको टोका तो वह लड़ाई झगड़े पर आमादा हो गए इसके बाद पिस्तौल निकाल कर दो फायर किये और बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गए उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी है। उनको लगता है कि उनकी हत्या का प्रयास किया गया था, क्योंकि लोगों को मालूम है कि वह रोज शाम को वॉक पर निकलते हैं उनका गनर कुछ ही दूरी था।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ-2025 : आस्था का अद्भुत संगम, जानिए क्यों है यह इतना खास
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप