Advertisement

IND Vs ENG: इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए भारतीय स्पिनर्स ही पर्याप्त, इंग्लैंड की पहली पारी 218 रनों पर समाप्त  

IND Vs ENG 5th Test Match

IND Vs ENG 5th Test Match

Share
Advertisement

IND Vs ENG 5th Test Match: धर्मशाला में इंग्लैंड और इंडिया के खिलाफ सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच जारी है। इस मैच से पहले पिच को लेकर जो उम्मीद जताई गई थी पहली पारी में परिणाम भी वैसे ही नजर आए हैं। इंडिया टीम की स्पिन ब्रिगेड ने इंग्लिश बल्लेबाजों की ऐसी फिरकी ली की पूरी टीम महज 218 रन पर धराशायी हो गई। इस दौरान भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे अधिक पांच विकेट झटके।

Advertisement

पूर्व से ही था अनुमान, स्पिनर्स की मददगार होगी पिच

दरअसल पिच को लेकर यह अनुमान था कि पिच धीमे टर्न वाली होगी और स्पिनर्स की मददगार साबित होगी क्योंकि पिच से घास नदारद थी और वह हल्के भूरे रंग की नजर आ रही थी। अब अगर इंग्लैड की टीम के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो नजारा कमोबेश कुछ ऐसा ही है। भारतीय की स्पिनर तिकड़ी ने पूरी इंग्लैंड टीम को वनडे मैच की एक इनिंग से सात ओवर चार गेंद ज्यादा पर वापस पेवेलियन भेज दिया।

57.4 ओवर में ही ऑलआउट हुई टीम इंग्लैंड

मैच में इंग्लैंड टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन उनके लिए यह फैसला सही साबित नहीं हुआ। भारतीय स्पिनर्स ने 57.4 ओवर में ही विरोधी टीम को ऑलआउट कर दिया। इस दौरान टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज जैक क्राली ने बनाए।

तीन बल्लेबाज शून्य पर आउट

उन्होंने 108 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 79 रन बनाए। वहीं बात अगर टीम के अन्य बल्लेबाजों की करें तो कोई भी 30 रन का आंकड़ा तक नहीं पार कर पाया। इसमें भी तीन बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। इंग्लैंड का पहला विकेट 64 रन के स्कोर पर गिरा और इसके बाद निश्चित अंतराल पर विकेट गिरते रहे।

कुलदीप का पंचा, अश्विन का ‘चौका’

वहीं भारत की ओर से कुलदीप यादव ने पंचा मारा। मतलब पांच विकेट झटके। चार विकेट आर अश्विन की झोली में आए तो वहीं एक विकेट रविंद्र जडेजा को मिला। अब अगर भारतीय बल्लेबाज अगर शानदार प्रदर्शन करते हैं तो यह मैच आसानी से टीम की झोली में आ जाएगा।  

यह भी पढ़ें: IND Vs ENG: ध्रुव जुरेल ने किया धोनी वाला काम, कुलदीप यादव को दिला दिया ओली पोप का विकेट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें