गुजरात पहुंचे राहुल गांधी ने बीजेपी की अयोध्या में लोकसभा चुनाव की हार का किया जिक्र, जानिए क्या बोले…
Rahul Gandhi in Gujarat : कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी गुजरात दौरे पर हैं. उन्होंने गुजरात के अहमदाबाद में एक कार्यकर्ता सम्मलेन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जैसे बीजेपी अयोध्या हारी है. वैसे ही गुजरात भी हारेगी. वहीं उन्होंने कहा कि वाराणसी से PM मोदी बमुश्किल जीते हैं. अगर अयोध्या से लड़ते तो हार ही जाते.
राहुल गांधी ने कहा भाजपा की पूरी मूवमेंट राम मंदिर, अयोध्या की थी। शुरुआत आडवाणी जी ने की थी, रथयात्रा की थी. कहा जाता है नरेंद्र मोदी जी ने उस रथयात्रा में आडवाणी जी की मदद की थी। मैं संसद में सोच रहा था कि उन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की और प्राण प्रतिष्ठा में अडानी-अंबानी जी दिख गए लेकिन गरीब व्यक्ति नहीं दिखा. संसद में मैंने अयोध्या के सांसद से पूछा कि, ये भाजपा ने अपनी पूरी राजनीति चुनाव के पहले इन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की लेकिन INDIA गठबंधन अयोध्या में चुनाव जीत गया, यह क्या हुआ?
राहुल ने कहा कि उन्होंने(अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद) ने कहा राहुल जी मुझे पता लग गया था कि मैं अयोध्या से चुनाव लड़ने वाला हूं और जीतने भी वाला हूं। उन्होंने कहा, मुझे अयोध्या के लोग कहते थे कि अयोध्या में मंदिर बनाने के लिए हमारी ज़मीन ली गई, कई दुकानें-घर तोड़े गए और सरकार ने आज तक लोगों को मुआवज़ा नहीं दिया। अयोध्या का बड़ा एयरपोर्ट बना उसमें अयोध्या के किसानों की ज़मीन गई, जिसमें किसानों को आज तक मुआवज़ा नहीं मिला। अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्यावासी ही नहीं थे. वहीं उन्होंने अपना एक ओर बयान दोहराते हुए कहा कि इस बार बीजेपी को हम गुजरात में हरा देंगे.
वहीं शुक्रवार को राहुल गांधी के गुजरात दौरे पर गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने कहा था कि, हमारे नेता और विपक्ष के नेता राहुल गांधी कल 6 जुलाई को अहमदाबाद में राज्य कांग्रेस कार्यालय आ रहे हैं। वह कांग्रेस परिवार के कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे और उनसे बातचीत करेंगे। मुझे देश भर से कई लोगों के फोन आए हैं। बीजेपी राज में जिन गुजरातियों के साथ अन्याय हुआ है, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी न्याय के लिए लड़ते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें बीजेपी पर भरोसा था, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला और वे अपनी बात राहुल गांधी के सामने रखना चाहते हैं. हमने उनसे (राहुल गांधी) भी उनसे बात करने का अनुरोध किया है.
बता दें कि पिछले तीस साल से गुजरात की में बीजेपी सत्ता पर काबिज है. वहीं लोकसभा चुनावों में ही यहां एक लंबे समय से बीजेपी का ही दबदबा रहा है. ऐसे में राहुल गांधी के बीजेपी और पीएम मोदी को लेकर की गई टिप्पणी से लगता है कि वह गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भी कांग्रेस की जमीन तैयार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : CM धामी ने किया ‘मुख्यमंत्री नमक पोषण’ योजना का शुभारंभ, धार्मिक पर्यटन को भी दिया जा रहा बढ़ावा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप