PM Modi Wayanad Visit: पीएम मोदी ने लैंडस्लाइड पीड़ितों से की मुलाकात
PM Modi Wayanad Visit: पीएम मोदी आज केरल के वायनाड के दौरे पर हैं. जहां पहुंचकर पीएम मोदी लैंडस्लाइड प्रभावित जगहों के हालात का जायजा ले रहे हैं. इस दौरान उन्होंने लैंडस्लाइड प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे भी किया. हवाई सर्वेक्षण में उन्होंने भूस्खलन की उत्पत्ति देखी, जो इरुवाझिंजी पुझा (नदी) के उद्गम स्थल पर है. उन्होंने पुंचिरिमट्टम, मुंडक्कई और चूरलमाला के सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने लैंडस्लाइड पीड़ितो से मुलाकात भी की.
पीएम मोदी ने लैंडस्लाइड पीड़ितों से की मुलाकात
केरल के वायनाड दौरे पर पीएम मोदी ने भूस्खलन पीड़ितों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री शरणार्थी कैंपों में पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी व्यथा सुनी। प्रधानमंत्री ने पीड़ितों को ढांढस बंधाया और उन्हें कहा कि सरकार उनके साथ है।
केंद्र सरकार करती रहेगी केरल की मदद
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब घटना हुई तो सुबह मैंने सीएम पिनाराई विजयन से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि हम सहायता प्रदान करेंगे। जितनी जल्दी हो सके घटनास्थल पर पहुंचने का प्रयास करेंगे। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, पुलिस , डॉक्टर और सभी ने पीड़ितों की जल्द से जल्द मदद करने की कोशिश की। मैं मृतकों के परिवारों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि वे अकेले नहीं हैं। हम सभी उनके साथ खड़े हैं। केंद्र सरकार केरल सरकार के साथ खड़ी है। हम सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी काम बजट की कमी के कारण रुके नहीं।
हवाई सर्वे के दौरान सीएम पी विजयन भी रहे मौजूद
वहीं हवाई सर्वेक्षण के दौरान पीएम मोदी ने वायनाड में आए लैंडस्लाइड के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही पीएम मोदी ने लैंडस्लाइड में सबसे अधिक प्रभावित हुए इलाकों पुंचीरीमत्तम, मुंडक्कई और चूरलमाला के हालातों का भी जायजा लिया. इस दौरान पीएम मोदी के साथ केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन भी उनके साथ मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- Hemant Soren Birthday: 49 के हुए CM हेमंत सोरेन, एक्स पर हाथ पर लगे कैदी के निशान शेयर कर लिखा इमोशनल पोस्ट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप